Pati Patni Aur Panga: रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला बने पति-पत्नी और पंगा के विनर, जीता ‘सर्वगुण संपन्न’ का खिताब

Last Updated:November 17, 2025, 08:55 IST
Pati Patni Aur Panga: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने रियालिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ जीत लिया है. कपल ने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को हराकर ‘सर्पगुण संपन्न’ का खिताब अपने नाम किया. शो में दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग और अच्छी केमिस्ट्री नजर आई थी.
ख़बरें फटाफट
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने ‘पति पत्नी और पंगा’ का खिताब जीत लिया है.
नई दिल्ली. टीवी का पॉपुलर कपल रियालिटी शो धमाल विद पति पत्नी और पंगा का बीते रविवार को फिनाले था. ड्रामा, इमोशन और मनोरंजन से भरपूर इस शो का पहला सीजन खत्म हो गया है. पति पत्नी और पंगा एक नए कॉन्सेप्ट की शुरुआत थी. इस रियालिटी शो के पहले सीजन के विनर टीवी जगत के लोकप्रिय कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला हैं. इस जोड़ी ने सर्वगुण संपन्न टाइटल जीत शो का खिताब अपने नाम किया है.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को हराकर शो की ट्रॉफी अपने नाम की. देबिना और गुरमीत दूसरे नंबर पर रहे. फैंस का मानना है अभिनव शुक्ला रुबीना के लिए लकी हैं. रुबीना के साथ अभिनव शुक्ला ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था और एक्ट्रेस ने उस रियालिटी शो का खिताब भी अपने नाम करने में सफल रही थीं.
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला ने जीता पति पत्नी और पंगा
शो के पूरे सीजन के दौरान इसका हिस्सा रहे हर कपल के रिश्ते का टेस्ट हुआ था. हर कपल के रिलेशनशिप के बीच की सूझ-बूझ और ताल-मेल का टेस्ट हुआ था. इस सीजन की सबसे बड़े हाइलाइट अविका गौर और मिलिंद की शादी थी. अविका गौर और मिलिंद ने इस शो पर ही शादी की. दोनों ने नेशनल टीवी पर असली में शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. टीवी इंडस्ट्री के सदस्य कपल की शादी में परिवार की तरह शामिल हुए थे.
View this post on Instagram



