Health

Patients will get better facilities in this medical college of UP new equipment has been purchased

कन्नौज. यूपी के कन्नौज मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने वालों को अब और बेहतर सुविधा मिलेगी. 2 करोड़ की लागत से यहां पर स्वास्थ्य संबंधित उपकरण खरीदे गए हैं. मेडिकल कॉलेज में पूरे जिले से गरीब तबके सहित सभी लोग इलाज कराने आते हैं.

मेडिकल कॉलेज में ब्लड सेपरेटर, माइक्रोस्कोप, सी आर्म, फेको, स्लिट लैप, टीएमटी उपकरण आ चुका है. अब तमाम तरह की बीमारियों का इलाज यहां पर आने वाले लोगों को नि:शुल्क मिलेगा.

मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों के इलाज को बेहतर बनाने के साथ पीजी की पढ़ाई के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक कार्यालय से मंजूरी मिल गई है और संयुक्त सचिव ने दो करोड़ के बजट को स्वीकृति भी दे दी है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के नेत्र, अस्थि, हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों के मरीज को प्लेटलेट्स ना मिल पाने से परेशानी होती थी. आंखों की सामान्य तरीके से सर्जरी होती थी. हृदय रोगी की हॉर्ट बीट जांचने में परेशानी थी. नाक, कान  और गला विभाग में माइक्रोस्कोप ना होने से मरीजों की सर्जरी में दिक्कत होती थी. अब यह समस्या दूर हो जाएगी.

मेडिकल कॉलेज में पीजी की भी होगी पढाई

मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाएं चलती थी, पीजी की सीटें नहीं थी. कॉलेज प्रशासन ने मरीजों के बेहतर इलाज के साथ पीजी की पढ़ाई को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. वहीं 13 विषयों में पीजी की 57 सीटों के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग को आवेदन दिया गया था. जिसके बाद पीजी सीटों का रास्ता साफ हो गया है. वहीं मरीजों के इलाज के साथ पीजी की पढ़ाई के लिए 6 मेडिकल उपकरण खरीदने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था. इसमें चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक से स्वीकृति मिल गई है. अब संयुक्त सचिव ने दो करोड़ के बजट की स्वीकृति दे दी है, इसका शासनादेश भी जारी हो गया है.

मेडिकल कॉलेज को मिला ये उपकरण

मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक विभाग के लिए 38 लाख रुपए कीमत से ब्लड सेपरेटर मशीन आएगी. वहीं नाक, कान और गला विभाग के लिए माइक्रोस्कोप मशीन 23 लाख 78 हजार 499 रूपए की आएगी. अस्थि रोग के लिए सी आर्म मशीन 43 लाख 13 हजार 745 रुपए की आएगी. वहीं नेत्र विभाग में स्लिट लैप मशीन 16 लाख 13 हजार रुपए की आएगी. इसके अलावा फिजियोलॉजिस्ट विभाग में टीएमटी मशीन 39 लाख 4 हजार 500 रूपए की आएगी.  मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी पाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों को और बेहतर सुविधा मिलेगी. यहां अत्याधुनिक मशीन खरीदी गई है. जिनमें कई प्रकार की बीमारियों में मरीजों को अब बाहर के जिलों जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनका इलाज यहीं कन्नौज में ही हो जाएगा और यह पूरी तरह से निशुल्क होगा.

Tags: Health Facilities, Kannauj news, Local18, UP news

FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 14:22 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj