Rajasthan
739 new posts will be created in electricity offices | बिजली दफ्तरों में 739 नए पद होंगे सृजित, आपके लिए नौकरी का सुनहरा मौका
जयपुरPublished: Jan 14, 2023 06:28:18 pm
जयपुर डिस्कॉम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

बिजली दफ्तरों में 739 नए पद होंगे सृजित, आपके लिए नौकरी का सुनहरा मौका
जयपुर। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के अनुपात में न विद्युत तंत्र है और न ही नए ऑफिस। इसका साइड इफेक्ट यह है कि नियमित फॉल्ट बढ़ने से बिजली गुल हो रही है। इस स्थिति का हवाला देते हुए जयपुर डिस्कॉम ने 12 जिलों में 739 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इसमें मुख्य रूप से जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण और अलवर सर्किल को दो भाग में बांटने और एक नया मुख्य अभियंता कार्यालय, 9 अधिशासी अभियंता और 22 सहायक अभियंता ऑफिस खोलने की जरूरत जताई है।