पटना सोना चांदी रेट दिसंबर 2024: जानें आज के ताजा दाम और निवेश सलाह.

पटना : बिहार की राजधानी पटना में दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता और निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर रुझान ने गोल्ड रेट को मजबूती दी है. 24 कैरेट सोना लगातार बढ़त के साथ नए उच्च स्तर की ओर बढ़ रहा है. कल के मुकाबले आज इसमें 600 रूपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
दूसरी ओर, नवंबर के आखिरी दिनों में चांदी में रिकॉर्डतोड़ उछाल देखने को मिला था, लेकिन पिछले दो दिनों से इसमें स्थिरता है. इंडस्ट्रियल डिमांड सामान्य रहने और निवेशकों की खरीद में थोड़ी नरमी आने से चांदी में उतार-चढ़ाव सीमित देखा जा रहा है. कुल मिलाकर, सोना मजबूती से ऊपर जा रहा है. जबकि चांदी स्थिर है, लेकिन कभी भी लंबी छलांग लगा सकती है.
जानें आगे कैसे रहेंगी कीमतें
पटना के ज्वेलर्स का मानना है कि दिसंबर की शुरुआत में बाजार में हल्की स्थिरता देखने को मिल सकती है, लेकिन वैश्विक संकेतों के आधार पर कीमतें फिर से ऊपर जा सकती हैं. साल के अंत में आम तौर पर सोने-चांदी की खरीद बढ़ती हैं. इससे स्थानीय बाजारों में भी तेजी की संभावना बनी रहती है. फिलहाल, तेजी को देखते हुए निवेशक सोच-समझकर खरीदारी करें. अगर कीमतें स्थिर होती हैं तो दिसंबर के मध्य में खरीदारी करना सही समय हो सकता है.
जानें क्या है लेटेस्ट रेट
आज पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 1,29,600 रूपये से बढ़कर 1,30,200 रूपये प्रति 10 ग्राम है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 1,34,106 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 120,500 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 98,400 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चांदी के दाम में बनी स्थिरता
पटना के ज्वेलरी बाजार में एक किलो चांदी की बिक्री 1,77,000 रूपये प्रति किलो है. इस तरह, एक किलो हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों बिक्री 1,75,000 रूपये प्रति किलो हो रही है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 1,80,250 रूपये हो जाती है.
जानें आभूषणों का एक्सचेंज रेट
22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 117,500 रूपये है. जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 95,400 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. वहीं, चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 170 रूपये प्रति ग्राम है. जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 166 रूपये प्रति ग्राम है.



