Patna Gold Silver Rate: पटना में सोने-चांदी की खरीद में मची लूट, सिल्वर 5000 तो गोल्ड हुआ इतना सस्ता, जानें आज का रेट

Last Updated:November 18, 2025, 08:49 IST
Patna Gold Silver Price : पटना में वेडिंग सीजन की शुरुआत पर सोना 2800 रूपये और चांदी 5000 रूपये सस्ती हुई है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अनुसार खरीददारों के लिए यह समय बेस्ट बताया गया है.
ख़बरें फटाफट
पटना : बिहार में आज से वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है. इसी बीच ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. पटना के ज्वेलरी मार्केट में सोना-चांदी के दामों में अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते कीमतों में तेज उछाल देखा गया था. शुक्रवार के बाद बाजार में पूरी तरह से स्थिरता देखने को मिल रहा था, लेकिन नए सप्ताह की शुरुआत होते ही कीमतों में भारी कमी आई है. इससे खरीददारों में उत्साह बढ़ गया है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ द्वारा जारी रेट के अनुसार कल के मुकाबले आज सोने में 2800 रूपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी में 5000 रूपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है. इसीलिए खरीदारी करने वालों के लिए यह टाइम बेस्ट हो सकता है.
जानें सोने-चांदी की लेटेस्ट रेट
आज पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 127300 रूपये से घटकर 124500 रूपयेप्रति 10 ग्राम है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए, तो इसकी कीमत 128,235 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 115,000 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 94,000 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चांदी में भी भारी गिरावट
पटना के ज्वेलरी बाजार में एक किलो चांदी की बिक्री 160,000 रूपये प्रति किलो है. इस तरह एक किलो हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों बिक्री 157,000 रूपये प्रति किलो हो रही है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 161,710 रूपये हो जाती है.
जानें आभूषणों का एक्सचेंज रेट
22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 112,000 रूपये है. जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 91,000 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 153 रूपये प्रति ग्राम है. जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 150 रूपये प्रति ग्राम है.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 18, 2025, 08:49 IST
homebusiness
पटना में सोने-चांदी की खरीद में मची लूट, सिल्वर 5000 तो गोल्ड हुआ इतना सस्ता



