Patrika Blanket Distribution Campaign In Blind School VKI | पत्रिका ‘हम साथ हैं’ अभियान: गर्म वस्त्र, कंबल और उपहार पाकर नेत्रहीन विद्यार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान

जयपुरPublished: Feb 13, 2024 02:34:36 pm
टीम मित्राय की ओर से दिव्यांग विद्यार्थियों को गर्म कपड़े, कंबल, एंपलीफायर और बेडशीट आदि वितरित किए गए। जरूरत के उपहार पाकर दिव्यांग विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। विद्यार्थियों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।
पत्रिका ‘हम साथ हैं’ अभियान: गर्म वस्त्र, कंबल और उपहार पाकर नेत्रहीन विद्यार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान
जयपुर। पत्रिका के ‘हम साथ हैं’ अभियान के तहत रविवार को वीकेआई स्थित लुई-ब्रेल नेत्रहीन विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम मित्राय की ओर से दिव्यांग विद्यार्थियों को गर्म कपड़े, कंबल, एंपलीफायर और बेडशीट आदि वितरित किए गए। जरूरत के उपहार पाकर दिव्यांग विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। विद्यार्थियों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।