Patrika Ham Sath Hai Campaign. Patrika Winter Campaign | जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए पत्रिका शुरू कर रहा है ‘हम साथ हैं’ अभियान, आप भी बन सकते हैं भागीदार
जयपुरPublished: Jan 09, 2023 09:26:27 pm
सामाजिक संगठन और संस्थाएं भी बन सकते हैं भागीदार
अभियान के तहत कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों, सड़कों पर सोने वाले बेघरों और जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए रजाई, कम्बल और गर्म कपड़ों समेत खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा।

जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए पत्रिका शुरू कर रहा है ‘हम साथ हैं’ अभियान
जयपुर. पत्रिका के सामाजिक सरोकार के कार्यों के तहत इस सर्दी में गरीबों और असहाय लोगों को ठंड से राहत देने के लिए पत्रिका की ओर से ‘हम साथ हैं’ अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों, सड़कों पर सोने वाले बेघरों और जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए रजाई, कम्बल और गर्म कपड़ों समेत खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा। सामाजिक कल्याण के कार्य करने वाली संस्थाएं और संगठन मानवता के इस कार्य में पत्रिका के साथ भागीदार बन सकते हैं।