Patrika Initiative: राज्य के सफर पर पत्रिका जनादेश यात्रा, 'संदेश ‘हर वोट मायने रखता है’

जयपुर : हाईकोर्ट न्यायाधीश सुदेश बंसल व मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाता जागरूकता के लिए राजस्थान पत्रिका के जनादेश यात्रा रथ को रविवार को जयपुर से झंडी दिखाकर रवाना किया। ‘हर वोट मायने रखता है’ संदेश के साथ रवाना रथ 11 दिन में पूरे राजस्थान का सफर तय करेगा। राजस्थान पत्रिका की ओर से रविवार को रवाना रथ पहले दिन 4 जिलों के 3 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचा। यात्रा जयपुर लोकसभा क्षेत्र से रवाना हुई, जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के शाहपुरा कस्बे में लोगों से संवाद किया। इसके बाद सीकर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर नीम का थाना पहुंच गई। इस दौरान लोगों ने उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत किया। सोमवार को यात्रा झुंझुनूं व अलवर जिले में पहुंचेगी।
हर एक वोट रखता है अहमियत
पत्रिका के अभियान को शुभकामनाएं। लोगों को यह कहना चाहता हूं कि हर एक वोट महत्व रखता है। मतदाताओं से अपील है कि विधानसभा चुनाव के 75 प्रतिशत मतदान के आंकड़े से इस बार आगे बढ़ें।
– प्रवीण गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान
पहल सराहनीय, लोकतंत्र मजबूत होगा
मतदान हर व्यक्ति का मौलिक और मानव अधिकार है। पत्रिका की मतदाता जागरूकता की यह पहल काफी सराहनीय है, इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
– सुदेश बंसल, न्यायाधीश, राजस्थान हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें : नागौर हॉट सीट पर वोटिंग से दो दिन पहले तय होगा हवा का रुख, पढ़िए तेजी से बनते-बिगड़ते समीकरणों की ग्राउंड रिपोर्ट