Patrika Jaago Janmat Campaign for Traders | पत्रिका जागो जनमत अभियान : व्यापारियों की तरह थड़ी ठेले वालों की पहचान सार्वजनिक हो
जयपुरPublished: Nov 07, 2023 09:21:33 pm
Patrika Jaago Janmat Campaign : जयपुर। पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत श्रीगणेश कॉलोनी श्रीगोपालनगर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जनसभा आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय लोगों ने अपने मुदृदृे रखे और पत्रिका विजन—2030 तैयार किया गया।
Patrika Jaago Janmat Campaign
Patrika Jaago Janmat Campaign : जयपुर। पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत श्रीगणेश कॉलोनी श्रीगोपालनगर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जनसभा आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय लोगों ने अपने मुदृदृे रखे और पत्रिका विजन—2030 तैयार किया गया। श्री हरि रामकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित इस सभा में सीए सीताराम खंडेलवाल ने कहा कि एक व्यापारी को नगर निकाय की प्रक्रियाओं से गुजरकर कई सारे लाइसेंस लेने पड़़ते हैं, तब जाकर वह अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। जबकि थड़ी ठेले वाले इन सभी सरकारी औपचारिकता से परे हैं।