Ranya Rao:क्यों तस्करी किया दुबई से गोल्ड? रन्या राव ने किस नेता के कहने पर सोना खरीदा और… स्मगलिंग केस में सबसे बड़ा खुलासा

Last Updated:March 06, 2025, 11:05 IST
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव गोल्ड रैकेट केस में नए-नए खुलासे हो रह हैं. बताया जा रहा है कि अब इस केस में एक राजनेता का नाम सामने आ रहा है. ये राजनेता कौन हैं, इसका अभी खुलासा नहीं ह…और पढ़ें
रन्या राव गोल्ड तस्करी केस में अब क्या हुआ?
हाइलाइट्स
रन्या राव से जुड़े गोल्ड की तस्करी के रैकेट की जांच एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गईरन्या के घर से कुल ₹17.3 करोड़ का गोल्ड जब्त किया गया है.रन्या अपने शरीर पर बंधी बेल्ट में छिपाकर 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें ला रही थी.
बेंगलुरु: कन्नड़ अभिनेत्री और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बेटी रन्या राव से जुड़े गोल्ड की तस्करी के रैकेट की जांच एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई जब उन्होंने लवेल रोड पर स्थित उसके आलीशान अपार्टमेंट की तलाशी ली और वहां से ₹2.1 करोड़ के डिजाइनर सोने के आभूषण और ₹2.7 करोड़ नकद बरामद किए. इस तरह, केआईए और उसके निवास से कुल जब्ती ₹17.3 करोड़ की हो गई है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोमवार रात दुबई से आने पर केआईए पर रोका, जब वह अपने शरीर पर बंधी बेल्ट में छिपाकर 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ें ला रही थी.
हाल के रन्या को एयरपोर्ट पर तब पकड़ा गया था जब वह सोने की बड़ी खेप ले जाते वक्त पकड़ी गई थी. टीओआई के सूत्रों ने बताया कि हम अभी तक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि सोने की छड़ें किसके लिए लाई गई थीं और इतनी बड़ी मात्रा में सोना दुबई से क्यों तस्करी किया गया? उसके घर में मिली ज्वैलरी लवेल रोड के एक डिजाइनर ज्वेलरी स्टोर से खरीदे गए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये आभूषण एक प्रमुख राजनेता के कहने पर खरीदे गए थे. हम यह भी जांच कर रहे हैं कि भुगतान कैसे किया गया.
किस-किस से होगी पूछताछ रन्या पर कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों ने बताया कि रन्या राव से जुड़े सभी लोग, जिनमें उनके पति और अन्य परिवार के सदस्य शामिल हैं, से पूछताछ की जाएगी. डीजीपी राव ने बताया कि किसी भी अन्य पिता की तरह, जब मुझे मीडिया के माध्यम से यह पता चला तो मैं बहुत दुखी हुआ. मुझे इन चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वह अपने पति के साथ अलग रह रही है; उनके बीच पारिवारिक मुद्दों के कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं. मेरे करियर पर कोई दाग नहीं है.
होम मिनिस्टर क्या बोले?गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि इस समय हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि मामला डीआरआई, एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांचा जा रहा है. हमें डीआरआई से कोई जानकारी नहीं मिली है. डीआरआई को जांच पूरी करने दें और एक रिपोर्ट तैयार करें.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 06, 2025, 11:05 IST
homenation
क्यों तस्करी किया दुबई से गोल्ड? रन्या किस नेता के कहने पर सोना खरीदा और…