Rajasthan
Patrika pakshi Abhiyaan 2100 birds houses sent to the villages | देखें फोटो/वीडियो: पत्रिका पक्षी अभियान-गांवों के लिए रवाना किए 2100 परिंडे
पत्रिका के आह्वान पर आगे आया उड़ान फाउंडेशन
पत्रिका पक्षी अभियान का असर अब चारों ओर देखने को मिल रहा है। विभिन्न संगठन और संस्थाएं इस कार्य में भागीदार बन पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी दे रहे हैं।
गुरुवार को शाहपुरा स्थित संतों की भूमि त्रिवेणी धाम में उड़ान फाउंडेशन, पावटा की ओर से विभिन्न स्थानों के लिए 2100 परिंडे हरी झंडी देकर रवाना किए गए।
