Rajasthan
Patrika Pakshi Mitra Abhiyan In Rajasthan University | पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: RU में कुलपति ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, बोले- पत्रिका का ये बीड़ा बहुत सराहनीय
विवि के शिक्षक, अधिकारी और विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ लगाए परिंडे
जयपुर
Updated: April 23, 2022 06:32:48 pm
जयपुर. पक्षियों को दाना-पानी उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान पत्रिका ने पत्रिका मित्र अभियान के माध्यम से जो बीड़ा उठाया है। वो बहुत सरहनीय है। इस अभियान में राजस्थान विश्वविद्यालय और छात्र पूरी तरह अपनी भागीदारी निभाएंगे। ये कहना है राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन का। जिन्होंने शनिवार को विश्वविद्यालय में स्थित कुलपति निवास में परिंडे बांधकर इस अभियान को विश्वविद्यालय में शुरू किया।

पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: RU में कुलपति ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे, बोले- पत्रिका का ये बीड़ा बहुत सराहनीय




अगली खबर