Rajasthan
Patrika Pakshi Mitra Campaign At Govind Devji Mandir Jama Masjid | पत्रिका पक्षी मित्र अभियान पहुंचा गोविंददेवजी मंदिर और जामा मस्जिद, धर्मगुरूओं ने लगाए परिंडे, समाज से की ये अपील…
गोविंददेवजी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से जुड़कर बड़े स्तर पर लोग परिंडे लगा रहे हैं, जो बहुत ही सराहनीय है। घाट के बालाजी मंदिर के महंत स्वामी सुदर्शनाचार्य ने कहा कि जहां भी संभव हो मूक पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर पुण्य का काम करें।
काले हनुमान जी मन्दिर के युवाचार्य पण्डित योगेश शर्मा ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से प्रत्येक घर को जुड़ने की जरूरत है। गोपीनाथ जी मन्दिर के महंत सिद्धार्थ गोस्वामी ने कहा कि किसी पक्षी की मृत्यू भूख-प्यास न हो, इसके लिए सभी लोग पत्रिका के अभियान से जुड़े।
चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर के प्रवक्ता पण्डित अमित शर्मा ने कहा कि पक्षी हरियाली के रक्षक होते हैं, इसलिए इनका ध्यान रखना जरूरी है। नवदुर्गाशक्ति पीठ के पण्डित जय शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पक्षियों के लिए एक परिंडा अवश्य लगाए।
धर्मप्रचारक पंडित विजय शंकर पांडे ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान ने आमजन को पक्षियों की भूख प्यास की समस्या से अवगत कराया है। इस मौके पर विप्र फाउंडेशन (जोन 1) के प्रदेश सचिव पुष्पेन्द्र शर्मा और प्यारेलाल शर्मा भी मौजूद रहे और मंदिर परिसर में परिंडे बांधे।
पत्रिका का ये अभियान काबिले तारीफ जामा मस्जिद में अभियान के तहत मुफ्ती अमजद अली ने परिंडे लगाए। कमेटी सदर नईम कुरैशी ने कहा कि पत्रिका का ये अभियान काबिले तारीफ है। खुदा की बनाई सभी रचनाओं में मनुष्य सर्वश्रेष्ठ होता है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि मूक पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतेजाम करें।
कमेटी के सहसचिव ताहिर आजाद ने कहा कि बेजुबान पक्षियों को पानी पिलाना खुदा के नजदीक बहुत सवाब का काम है। इस दौरान मस्जिद कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। ये खबर भी पढ़ें… जयपुरवासियों से कलेक्टर ने की अपील- पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़ें और लगाएं परिंडे
देखें वीडियो…