Rajasthan
Patrika Pakshi Mitra Campaign At Jaipur Collectorate | जयपुरवासियों से कलेक्टर ने की अपील- पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़ें और लगाएं परिंडे
कलेक्टर राजन विशाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए परिंडे
जयपुर
Published: April 21, 2022 02:27:43 pm
जयपुर. ‘पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़कर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। जयपुर की जनता से भी मेरी अपील है कि पत्रिका के इस अभियान से जुड़े और बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी लें’। ये कहना है जयपुर कलेक्टर राजन विशाल का, जिन्होंने बुधवार को पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में परिंडे लगाए।

जयपुरवासियों से कलेक्टर ने की अपील- पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से जुड़ें और लगाएं परिंडे



अगली खबर