Rajasthan
Patrika Pakshi Mitra Campaign At Khirni Phatak Jhotwara | पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर ली दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी
पक्षी होंगे तो प्रर्यावरण भी रहेगा सुरक्षित अतिथि के रूप में शामिल हुए संघ क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पशु-पक्षियों की परेशानियों को दूर करना मानव का धर्म है। कॉमनवेल्थ शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट महावीर सिंह शेखावत ने कहा कि ये अभियान पक्षियों के संरक्षण में अच्छी भूमिका निभा रहा है। समाजसेवी प्रेमसिंह ने कहा कि पक्षी होंगे तो प्रर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
पक्षी मित्र बनने का दिलाया संकल्प फाउंडेशन की रश्मि शर्मा ने बताया कि यहां ग्रीन कोरिडोर में 500 से अधिक परिंडे लगाए और वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से पक्षियों के संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। इस दौरान फाउंडेशन के डॉ. विनीत शर्मा ने सभी को पक्षी मित्र बनने का संकल्प दिलाया।
ये भी बने अभियान का हिस्सा वार्ड 41 पार्षद (ग्रेटर) गणेश सिंह नाथावत, आनंद सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह, संजय जांगिड़, सीमा राठौड़, सुमन राठौड़, इब्राहिम खान, आर्यन व्यास, वंश व्यास, संजय राजोतिया, सुरेंद्र सिंह नरुका, देवेन्द्र, अजीत समेत अन्य पत्रिका के इस अभियान का हिस्सा बने।
ये खबर भी पढ़ें… राजभवन से हुआ पत्रिका पक्षी मित्र अभियान का राज्यस्तरीय आगाज, राज्यपाल बोले- ‘जहां भी जरूरत हो पक्षियों के लिए लगाएं परिंडे’