Patrika Parinda Campaign Program In Nigam Greater And Chitrakoot | पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: पत्रिका के अभियानों से मिलती है आमजन को प्रेरणा- महापौर सौम्या गुर्जर
जयपुरPublished: Apr 27, 2023 06:29:53 pm
टीम मित्राय की ओर से ग्रेटर निगम में लगाए गए परिंडे
नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर का। जिन्होंने पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत बुधवार को निगम मुख्यालय में परिंडे और चुग्गा पात्र बाधकर उनमें दाना-पानी दिया।
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: पत्रिका के अभियानों से मिलती है आमजन को प्रेरणा- महापौर सौम्या गुर्जर
जयपुर। ‘पत्रिका की ओर से चलाए गए सरोकार के अभियानों से आमजन को हमेशा प्रेरणा मिलती है। मेरी सभी से अपील है कि बेजुबान पक्षियों के दर्द को समझें और उनके लिए परिंडों की व्यवस्था करें। क्योंकि, पक्षी इकोसिस्टम बनाए रखने के लिए बहुत जरुरी हैं।’ यह कहना है नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर का। जिन्होंने पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत बुधवार को निगम मुख्यालय में परिंडे और चुग्गा पात्र बाधकर उनमें दाना-पानी दिया।