Rajasthan
Patrika Sting Operationn on Diwali with crackers in rail and bus,video | Patrika Sting Operation : ट्रेन और बस में धड़ल्ले से जा रहे पटाखे, कोई रोकने वाला नहीं…देखें वीडियो
यह भी पढ़ें
Diwali 2022 : ट्रेन में पटाखे लेकर ना करें सफर, जाना पड़ सकता है जेल
दरअसल, रेलवे और परिवहन विभाग को जगाने के लिए पत्रिका ने गांधी नगर स्टेशन और नारायण सिंह बस स्टैंड पर एक स्टिंग किया। जिसमें स्टेशन पर लगेज चैकिंग मशीन से पटाखे गुजरे तो भी किसी ने नहीं रोका। इसके बाद पत्रिका टीम पटाखों को लेकर स्टेशन अधीक्षक के कक्ष के ठीक बाहर पहुंच गई, फिर भी किसी ने नहीं टोका।