Rajasthan
Patrika Talk Show: ’90 percent cancer patients can be cured if they get timely treatment’ | पत्रिका टॉक शो : ‘समय पर इलाज मिले तो 90 फीसदी कैंसर रोगी हो सकते हैं ठीक’
डॉ. जसूजा ने कहा कि देश में कैंसर से जो मौतें हो रही हैं। उसका कारण समय पर इलाज न मिलना है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक कैंसर धूम्रपान और तम्बाकू के कारण होते हैं। कैंसर सर्जन नैना अग्रवाल ने सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तार से बताया।
‘कैंसर को लेकर भ्रांति बन गई है कि जिसे कैंसर हो गया, वह बहुत जल्द मर जाएगा। यह धारणा पूरी तरह गलत है। कैंसर रोगी यदि पहली-दूसरी स्टेज में इलाज शुरू कर दें तो 90 प्रतिशत तक इस बीमारी से बच सकते हैं’। यह कहना है स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के अधीक्षक और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप जसूजा का। जिन्होंने बुधवार को वल्र्ड कैंसर डे के उपलक्ष्य में आरयूएचएस में आयोजित पत्रिका टॉक शो को में अपने विचार रखे।