Rajasthan
Patrika Talk Show On Epilepsy Day With Neurologist Dr Bhawna Sharma | मिर्गी दिवस पर पत्रिका टॉक शो: ‘मिर्गी का इलाज संभव, जरूरत है इस रोग को अंधविश्वास से दूर करने की’
पत्रिका और ब्रेन डिजीज रिसर्च एंड मैनेजमेंट सोसायटी की ओर से आयोजित टॉक शो में मिर्गी रोगियों और आमजन ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस दौरान डॉ. शर्मा ने मिर्गी के कारण, लक्षण, प्रकार और उपचार को लेकर विस्तार से बताया। उपस्थित लोगों ने मिर्गी से संबंधित सवाल-जवाब किए। टॉक शो का संचालन पत्रिका के शैलेन्द्र शर्मा ने किया।


जवाब. बिल्कुल, शादी कर सकता है। मेरा सुझाव है कि शादी से पहले इस रोग के बारे में दूसरे पक्ष को बता दें। ताकि बाद में समस्या न हो।
सवाल. मिर्गी क्यों होता है और इसे कैसे पहचानें। रामस्वरूप जाखड़
जवाब. मिर्गी जन्मजात और किसी बीमारी के कारण हो सकता है। किसी को एक बार दौरा आता है तो यह मिर्गी नहीं है। बार-बार दौरा आए तो मिर्गी हो सकता है।
सवाल. दिमागी बी मारियों और दौरों को डाक्टर को समझाना मुश्किल होता है, क्या करें। नाजिया परवीन
जवाब. दौरों के समय मोबाइल से वीडियो बनाकर डॉक्टर को दिखाएं। इससे डॉक्टर बीमारी को समझ सकता है, हो सकता है जांचे भी न करानी पड़े।