Patrika Talk Show On Teachers Day In Govt Girls College, Gangori Bazar | शिक्षक दिवस पर पत्रिका टॉक शो: ‘हमारे अधिकारों से लेकर कर्तव्य तक बताते हैं शिक्षक, समाज में इनका बहुमुल्य योगदान’

जयपुरPublished: Sep 05, 2023 08:57:25 pm
गणगौरी बाजार स्थित राजकीय कन्या महाविद्यायल में हुआ आयोजन
मंगलवार को गणगौरी बाजार स्थित राजकीय कन्या महाविद्यायल में आयोजित टॉक शो में महाविद्यालय स्टाफ और छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी बात रखी।
शिक्षक दिवस पर पत्रिका टॉक शो: ‘हमारे अधिकारों से लेकर कर्तव्य तक बताते हैं शिक्षक, समाज में इनका बहुमुल्य योगदान’
जयपुर. ‘साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं। जब गिरते हैं हम हारकर तो साहस वही बढ़ाते हैं। ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक-गुरू कहलाते हैं।’ शिक्षकों को नमन करतीं यह पंक्तियां शिक्षक दिवस पर पत्रिका टॉक शो के दौरान छात्राओं ने सुनाईं। मंगलवार को गणगौरी बाजार स्थित राजकीय कन्या महाविद्यायल ( Government Girls College, Gangori Bazar ) में आयोजित टॉक शो में महाविद्यालय स्टाफ और छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी बात रखी।