पाली में तिरंगा यात्रा: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर देशभक्ति का जोश.

Last Updated:May 18, 2025, 16:52 IST
पाली में रविवार सुबह तिरंगा यात्रा निकाली गई. रैली में मंत्री अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत सहित कई भाजपा नेता और आमजन बड़ी संख्या में शामिल रहे. तपती धूप भी रैली में शामिल लोगों का हौसला कम नहीं कर पा रही थी. …और पढ़ेंX

तिरंगा यात्रा में उम्दा पाली शहर
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी की खुशी जहां पूरे देश में देखने को मिल रही है तो वही बात पाली की करे तो यहां पर तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें बच्चों से लेकर दिव्यांग भी उत्साह के साथ इस तिरंगा यात्रा में न केवल शामिल हुए बल्कि उनका जोश देखने लायक था.
पाली में रविवार सुबह तिरंगा यात्रा निकाली गई. रैली में मंत्री अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत सहित कई भाजपा नेता और आमजन बड़ी संख्या में शामिल रहे. तपती धूप भी रैली में शामिल लोगों का हौसला कम नहीं कर पा रही थी. हाथ में तिरंगा ध्वज लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाते हुए लोग पाली के शिवाजी सर्किल से रवाना हुए. तिरंगा रैली सूरजपोल चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, गांधी मूर्ति होते हुए शहीद स्मारक पहुंचे. जहां शहीद स्मारक पर फूलमाला चढ़ाकर शहीदों को नमन किया.
सुरक्षित हाथो में है हमारा देशतिरंगा यात्रा में शामिल हुए मंत्री अविनाश गहलोत और मंत्री जोराराम कुमावत ने साफ तौर पर कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. भारत में आकर कोई आतंकी घटना को अंजाम देगा उसे किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा. जरूरत पड़ी तो आतंकियों को फिर से उनके घर में घुसकर मारेंगे. ताकि दोबारा हमारे देश की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख सके.
कुछ इस तरह खास रही पाली की तिरंगा यात्रा-डीजे पर देशभक्ति गीत बजे. डीजे पर मेरा रंग दे बसंती चोला… जैसे देशभक्ति गीत चल रहे थे. युवा, महिलाएं और बच्चे भी हाथ में तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे. पूरे रास्ते जोश से लबरेज शहरवासी हाथ में तिरंगा ध्वज लहराते हुए चल रहे थे. रास्ते में जगह-जगह उन पर फूल बरसा कर शहरवासी स्वागत किया गया.-200 फीट लम्बा ध्वज हाथों पर उठाकर चले- रैली में करीब 200 फीट लम्बा राष्ट्रीय ध्वज शहरवासी पूरे रास्ते हाथों में उठाते हुए चल रहे थे. जो शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहा. फूल बरसा कर शहरवासियों ने तिरंगा रैली का स्वागत किया. इसके साथ ही स्केटिंग करते हुए चल रहे बच्चे भी आकर्षण का केंद्र रहे.
बच्चो से लेकर दिव्यांगो में भी दिखा उत्साहइस तिरंगा रैली में एक खास बात विशेष रूप से वह नजर आई जब पूरा पाली शहर तो इसमें शामिल हुआ ही साथ ही साथ बच्चे जहां स्केटिंग करते हुए हाथो में तिरंगा लहराते हुए नजर आए तो वही दिव्यांगो का भी जोश इस रैली के दौरान देखने लायक था वह भी इस तपती गर्मी में देश और सेना के सम्मान में इस तिरंग रैली में शामिल होते दिखाई दिए. भारत माता की जय के साथ यह तिरंगा रैली पाली में सम्पन्न हुई.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Pali,Pali,Rajasthan
homerajasthan
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पाली में उमड़ी देशभक्ति लहर



