Patwari Recruitment Exam 2021 Paurav Kaler kingpin of copying gang arrested Came to meet wife on valentine day rjsr

बीकानेर. पटवारी भर्ती परीक्षा- 2021 (Patwari Recruitment Exam) में नकल गैंग चलाने वाले मास्टर माइंड पौरव कालेर (Paurav Kaler) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पौरव का चाचा तुलछाराम कालेर REET परीक्षा में डिवाइस लगी चप्पल से नकल कराने के मामले में पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. काफी समय से फरार चल रहे पौरव को डीएसटी टीम ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है. उसके बाद वह उसे यहां यहां लाई है. पांच हजार रुपए के इनामी इस आरोपी के पास से पुलिस ने 27 मोबाइल सिम, 6 मोबाइल और 2 डोंगल बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि वह वैलेंटाइन-डे पर पत्नी से मिलने आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे धरदबोचा.
पटवार भर्ती परीक्षा के दौरान गंगाशहर और जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने राजाराम विश्नोई, उम्मेदाराम जाखड़ और उसकी पत्नी भावना को नकल कराने के मामले में गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में पता चला कि ये पौरव कालेर की गैंग के सदस्य हैं। उन्होंने भी स्वीकार किया कि इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मदद से दोनों ने नकल करवाई थी. तब पुलिस ने बीकानेर सहित राज्य के कई जिलों में नकल के मामले में पकड़कर इस बड़ी भर्ती परीक्षा में नकल रोकने का दावा किया था. इस गैंग का मुखिया पौरव कालेर तब से वांछित था.
ऐसे करता था काम
पौरव कालेर से हुई प्रारंभिक पूछताछ में चौंकाने वाले कई तथ्य सामने आये हैं. उसने बताया कि राजाराम विश्नोई उससे पिछले कई बरसों से परिचित है. वह उसके साथ मिलकर नकल कराने के कार्य और अन्य अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहता है. राजाराम विश्नोई भर्ती परीक्षाओं परीक्षार्थियों की सूची जुटाकर उनमें से नकल करने के इच्छुक युवाओं को ढूंढ़ता था. पौरव कालेर 5 से 7 लाख रुपये में नकल करवाने का सौदा तय करता है.
गुप्त स्थान पर बुलाकर ट्रेनिंग देते थे
राजाराम नकल गिरोह संचालन करने की जानकारियां पौरव कालेर से हासिल कर रहा था. इस नकल गिरोह का एक सक्रिय सदस्य बाबूलाल मूंड परीक्षार्थियों को चिह्नित करता था. वह नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर से अभ्यर्थी को मिलवा देता और पेपर का सौदा बड़ी रकम में तय करते. परीक्षा से दो दिन पहले अपने गुप्त स्थान पर बुलाकर ट्रेनिंग देते थे. उसमें बताते थे कि इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग कैसे करना है.
32 मोबाइल लाइन का बॉक्स बरामद किया था
पुलिस ने पूर्व में भी आरोपियों से भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक उपकरण बरामद किए गए थे. उनमें 32 मोबाइल लाइन बॉक्स और अटैची का उपयोग किया गया था. पटवार भर्ती परीक्षा- 2021 के नकल गिरोह के सरगना पौरव कालेर के घर से बडी मात्रा में नकल सामग्री और उपकरण मिले हैं.
पौरव ने इन शहरों में काटी फरारी
आरोपी पौरव ने अपनी फरारी गुजरात, जयपुर, जोधपुर, सीकर और उदयपुर में काटी थी. आरोपी की ओर से और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियों का खुलासा पुलिस के सामने किया गया है. उन पर जांच और कार्रवाई जारी है. जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.
आपके शहर से (बीकानेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bikaner news, Job and career, Rajasthan latest news, Rajasthan news