Patwari Recruitment Exam Papers will be held in 4 phases on 23rd and 24th October Govind Singh Dotasara rjsr


REET परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित किए जाने से सरकार, पुलिस और प्रशाासन की बड़ी कवायद करनी पड़ी थी.
Patwari Recruitment Exam: राजस्थान में REET के बाद अब पटवार भर्ती परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. इसमें भी रीट परीक्षा जितने ही अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को 4 चरणों में आयोजित होगी. राजस्थान के 10 संवेदनशील जिलों में इसका आयोजन नहीं कराया जायेगा.
जयपुर. राजस्थान में हाल ही में 26 सितंबर को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा (REET Exam) आयोजित की गई थी. इस बड़े इम्तिहान में करीब 16.50 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे. उसके बाद अब 23 और 24 अक्टूबर पटवार भर्ती परीक्षा (Patwari Recruitment Exam) आयोजित होने जा रही है. इसमें भी 15 लाख 62 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को देखते हुये इस बार सरकार ने सीकर, नागौर और जालोर समेत 10 संवेदनशील जिलों में इस परीक्षा को नहीं कराने का निर्णय लिया है. इसमें शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का जिला भी शामिल है. परीक्षा 4 चरणों में होगी. 5378 पदों के लिए पटवार सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
इसको लेकर चयन बोर्ड ने संशोधित विज्ञप्ति जारी की है. इसमें 23 और 24 अक्टूबर को 3-3 घंटे की 2-2 पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. 23 अक्टूबर को पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसी तरह 24 अक्टूबर को भी इसी समय पर दो पेपर होंगे. रीट परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित किए जाने से सरकार, पुलिस और प्रशाासन की बड़ी कवायद करनी पड़ी थी. वहीं अभ्यर्थियों सहित आमजन को भी समस्याएं झेलनी पड़ी। इसलिये अब पटवार परीक्षा को एक दिन में कराने की बजाय दो दिन और चार चरण में करवाने का फैसला किया गया है.
REET परीक्षा में पत्नियों को नकल कराते 2 पुलिसवाले गिरफ्तार, 1.30 घंटे पहले मोबाइल पर आ गया था पेपर
पटवार भर्ती परीक्षा आंकड़ों पर एक नजर
– राजस्थान में रीट के बाद दूसरी बड़ी भर्ती परीक्षा
– 5 हजार 378 पदों के लिये होगा भर्ती परीक्षा का आयोजन
– 15 लाख 67 हजार अभ्यर्थी इस भर्ती में पंजीकृत
– एक सीट के लिए 290 अभ्यर्थियों में होगा कड़ा कंपिटिशन
– दो दिन में 3-3 घंटे की चार पारियों में होगी परीक्षा
– सड़कों पर नहीं दिखेगा अभ्यर्थियों का रैला और मेला
– प्रत्येक चरण में करीब चार-चार लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
– चार चरण की इस परीक्षा नॉर्मलाइजेशन की मांग उठ रही है
– सरल और कठिन पेपर को समान करने की है मांग
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.