pavitra pooja done in Govinddevji temple | श्रावण शुक्ल एकादशी : गोविंददेवजी मंदिर में हुआ पवित्रा पूजन
जयपुरPublished: Aug 27, 2023 02:28:44 pm
श्रावण शुक्ल एकादशी पर शहर के विभिन्न मंदिरों में पवित्रा का पूजन किया गया। ये पवित्रा श्रावण शुक्ल द्वादशी पर सोमवार को ठाकुरजी को धारण करवाई जाएगी।
जयपुर। श्रावण शुक्ल एकादशी पर रविवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में पवित्रा का पूजन किया गया। ये पवित्रा श्रावण शुक्ल द्वादशी पर सोमवार को ठाकुरजी को धारण करवाई जाएगी। गोविंददेवजी मंदिर में आज मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में राजभोग झांकी से पहले पवित्रा का वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया।
मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि श्रावण शुक्ल द्वादशी पर गोविंददेवजी और राधा जी सहित अन्य सभी विग्रहों को पवित्रा धारण कराई जाएगी। चमकीले रेशम से बनाई गई मुख्य दो पवित्रा ठाकुरजी को पोशाक के ऊपर धारण करवाई जाएंगी। धूप झांकी से शयन झांकी तक ठाकुरजी पवित्रा धारण किए रहेंगे। पीले और केसरिया सूत की पांच अन्य पवित्रा में 108 गांठ है। ये सात पवित्रा ठाकुरजी, राधाजी, सखियों सहित अन्य विग्रहों को धारण कराई जाएगी। 216 पवित्रा ठाकुरजी के झूले के बांधी जाएगी।