Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह का गाना ‘आहो राजा’ यूट्यूब ब्लॉकबस्टर, हसीना का हो रहा हल्ला

Last Updated:April 03, 2025, 18:59 IST
पवन सिंह का गाना ‘आहो राजा’ यूट्यूब पर 130 मिलियन व्यूज के साथ धूम मचा रहा है. दर्शना बनिक की ग्लैमरस परफॉर्मेंस और पवन सिंह का स्वैग दर्शकों को खूब भा रहा है.
पवन सिंह का ‘आहो राजा’ गाना मचा रहा धूम, हसीना के हाव-भाव पर लट्टू हुए दर्शक
हाइलाइट्स
पवन सिंह का गाना ‘आहो राजा’ यूट्यूब पर 130 मिलियन व्यूज के साथ ट्रेंडिंग.दर्शना बनिक की ग्लैमरस परफॉर्मेंस और पवन सिंह का स्वैग दर्शकों को भा रहा है.’आहो राजा’ का पॉपुलैरिटी ग्राफ इंस्टाग्राम पर भी तेजी से बढ़ रहा है.
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कई सुपरस्टार का म्यूजिक जगत पर राज करते हैं. जैसे यूट्यूब पर आजकल एक गाना छाया पड़ा है. जहां पावर सुपरस्टार पवन सिंह का एक गाना ‘आहो राजा’ तहलका मचा रहा है. इस गाने ने रिलीज के बाद से अब तक दर्शकों के बीच धूम मचा रखी है. अब तक इसे 130 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है.
इस गाने के हिट होने के पीछे का कारण पवन सिंह के दमदार अंदाज और दर्शन बी की ग्लैमरस परफॉर्मेंस है. ‘आहो राजा’ को वेव म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया था, और इसके बीट्स व लिरिक्स ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस गाने में मॉर्डन टच के साथ भोजपुरी तड़का दिया गया है, जिससे यह यंग ऑडियंस के बीच सुपरहिट साबित हुआ. गाने के वीडियो में पवन सिंह का स्वैग और दर्शन बी की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
पवन सिंह का गाना छा गया
यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ‘आहो राजा’ तेजी से ट्रेंड कर रहा है. यूट्यूब पर ही इसे 130 मिलियन लोगों ने देख डाला है. वहीं इंस्टाग्राम पर भी लाखों फैंस इस गाने पर रील्स बना रहे हैं, जिससे इसका पॉपुलैरिटी ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. लोगों को पवन सिंह के साथ दर्शना बनिक की जोड़ी काफी पसंद आई है.
डांस भी गजब है
पवन सिंह के इस वीडियो की बात करें तो कैमरा वर्क पर भी काफी काम किया गया है. एक एचडी गाना है जिसमें पवन के साथ दर्शना काफी जच रही हैं. दोनों के डांस स्टेप्स पर गजब हैं. जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया है.
कौन हैं पवन सिंह की हीरोइनदर्शना बनिक की बात करें तो उन्होंने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के जरिए की थी. अब वह बंगाली, हिंदी और तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए काम करती हैं. अब तक वह कई ब्रैंड्स के लिए ऐड्स भी कर चुकी हैं. अब पवन सिंह के साथ उनका ये गाना धूम मचा रहा है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 03, 2025, 18:59 IST
homeentertainment
अजी सुनते हो! पवन सिंह का ‘आहो राजा’ गाना मचा रहा धूम, हसीना के हाव-भाव पर लट्