Entertainment
पवन सिंह-सोनू निगम का छठ गीत, देवर-भाभी और भैया ने मिलकर की छठी मैया की पूजा, गाने में दिखा पर्व का पूरा विधान

छठी मैया के दर्शन के लिए पूरा साल भक्तजन इंतजार करते हैं. कई दिन तक चलने वाले इस पर्व पर कई सुपरहिट गाने भी बन चुके हैं. बड़े बड़े सितारे तक इस त्योहार पर गाने बना चुके हैं. ऐसे ही एक गाना है सोनू निगम और पवन सिंह का. बॉलीवुड सिंगर ने पवन सिंह के साथ मिलकर छठी मैया पर गाना बनाया जो काफी खूबसूरत है और हिट गाना है. इस गीत का नाम है जय छठी मैया. जिसे सोनू निगम, पवन सिंह और खुशबू ने गाया है. वहीं अरुण बिहारी ने इसके बोल लिखे हैं. सोनू निगम और पवन सिंह के साथ Harshika Poonacha भी नजर आ रही हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
पवन सिंह-सोनू निगम का छठ गीत, देवर-भाभी और भैया ने मिलकर की छठी मैया की पूजा