newborn baby found in a sack in the farm in shrimadhopur | बिना कपड़ों के खेत में मिली बच्ची, गंभीर हालत में नवजात जयपुर रेफर
जयपुरPublished: Feb 14, 2023 06:37:27 pm
श्रीमाधोपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वाक्य सामने आया है। ढलियावास गांव में मंगलवार सुबह एक नवजात बच्ची को खेत में बिलखती मिली। रातभर बच्ची रोती रही। उसके रोने की आवाज सुनकर खेत में कूड़ा डालने गई एक बालिका ने सुनकर अपने परिजनों को आवाज दी व बच्ची को श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस बच्ची को फेंकने वालों की तलाश में जुटी है।
प्रतीकत्मक
श्रीमाधोपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वाक्य सामने आया है। ढलियावास गांव में मंगलवार सुबह एक नवजात बच्ची को खेत में बिलखती मिली। रातभर बच्ची रोती रही। उसके रोने की आवाज सुनकर खेत में कूड़ा डालने गई एक बालिका ने सुनकर अपने परिजनों को आवाज दी व बच्ची को श्रीमाधोपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस बच्ची को फेंकने वालों की तलाश में जुटी है।