दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में ‘स्कूल फ्रेंड’ की मौत पर पायल घोष का छलका दर्द- ‘यकीन नहीं होता’

Last Updated:November 11, 2025, 23:44 IST
पायल घोष ने दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में अपनी करीबी दोस्त सुनीता मिश्रा की मौत पर दुख जताया है. घटना में 12 लोग मारे गए थे.
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में 12 लोग मारे गए हैं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस पायल घोष अपनी स्कूल की दोस्त सुनीता मिश्रा की मौत से दुखी हैं, जो सोमवार 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के पास कार विस्फोट में मारे गए लोगों में से एक थीं. 10 नवंबर को सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास हुए विस्फोट में 12 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.
दिल्ली ब्लास्ट में दोस्त की मौत से पायल घोष को सदमा लगा है. उन्होंने दोस्त सुनीता के साथ अपनी आखिरी बातचीत को याद किया, जो घटना से सिर्फ एक हफ्ते पहले हुई थी. उन्होंने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, ‘मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब नहीं रही. हमने सिर्फ एक हफ्ते पहले बात की थी. वह जीवन से भरी हुई थी, हमेशा मुस्कुराती रहती थी, हमेशा पॉजिटिविटी फैलाती थी. यकीन नहीं होता कि इतनी दयालु इंसान इतनी क्रूरता का शिकार हुई.’
दोस्त संग बिताए खास पल किए यादपायल ने दोस्त सुनीता के साथ दोस्ती को याद करते हुए कहा, ‘वह सिर्फ एक दोस्त नहीं थी, वह परिवार थी. हम साथ बड़े हुए. सपने देखे, हंसे और स्ट्रगल किया. इस तरह उसे खोना… बयां करने को शब्द नहीं हैं.’ उन्होंने जनता से इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों का सपोर्ट करने और उनके साथ खड़े होने की अपील भी की.
दिल्ली सरकार की पीड़ितों को मददघटना के जवाब में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीड़ितों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने का ऐलान किया. जिन परिवारों ने अपने करीबी को खो दिया है, उन्हें 10 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि विकलांगता या गंभीर चोटें झेलने वाले व्यक्तियों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. सीएम गुप्ता ने एक्स पर कहा, ‘इस कठिन समय में दिल्ली सरकार उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करती है जिन्होंने इस घटना में अपने करीबियों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं.’
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 11, 2025, 23:44 IST
homeentertainment
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में ‘स्कूल फ्रेंड’ की मौत पर पायल घोष का छलका दर्द



