पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट बाफ्ता अवॉर्ड्स में हारी

Last Updated:February 17, 2025, 08:43 IST
BAFTA AWRDS 2025: पायल कपाड़िया की फिल्म “ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट” को बाफ्ता अवॉर्ड्स में “एमिलिया पेरेज़” से हार का सामना करना पड़ा. इस साल कोई भी भारतीय फिल्म BAFTA अवॉर्ड्स नहीं जीत पाई. चलिए बताते हैं इस साल …और पढ़ें
BAFTA अवॉर्ड्स 2025 में पायल कपाड़िया को बड़ा झटका मिला.
हाइलाइट्स
पायल कपाड़िया की फिल्म बाफ्ता में हार गई.एमिलिया पेरेज़ ने बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म जीती.इस साल कोई भारतीय फिल्म बाफ्ता नहीं जीती.
नई दिल्ली. पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट को गोल्डन ग्लोब में बड़ झटका लगा था और अब बाफ्ता अवॉर्ड्स में भी ये फिल्म अवॉर्ड जीतने से चूक गई. पायल कपाड़िया की फिल्म को फ्रेंड फिल्म के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. कनी कुस्रुती, दिव्या प्रभा, छाया कदम स्टारर फिल्म को समीक्षकों ने जमकर सराहा था. ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट को BAFTA में बेस्ट फिल्म इन नॉन इंग्लिश लैंग्वेज में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये स्पेनिश-भाषा की फ्रेंच क्राइम-म्यूजिकल “एमिलिया पेरेज़” से हार गई.
जैक्स ऑडियार्ड की “एमिलिया पेरेज़” ने 78वें बाफ्टा अवॉर्ड्स में बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में ये अवॉर्ड जीता. 82वे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में हार का सामना करने के बाद पायल कपाड़िया की फिल्म को दूसरा बड़ा झटका लगा है. इस साल BAFTA अवॉर्ड्स में कोई भी भारतीय फिल्म जीत हासिल नहीं कर पाई है.
बता दें, ‘एमिलिया पेरेज’ की लीड एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गैस्कॉन अपने कुछ पुराने ट्वीट्स को लेकर विवादों में घिरी रहीं. एक्ट्रेस के ट्वीट्स को इस्लामोफोबिक और नस्लवादी के तौर पर देखा गया था जिसकी सोशल मीडिया पर भी काफी निंदा हुई थी. फिल्म की सेकंड लीड जो सलदाना ने सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में बाफ्टा अवॉर्ड जीता. जैक्स ऑडियार्ड द्वारा निर्देशित फ्रांसीसी फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ मेक्सिको की चार महिलाओं पर आधारित है, जो अपनी खुशी खुद तलाशती हैं.
यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट-बेस्ट फिल्म- एमिलिया पेरेज़लीडिंग एक्ट्रेस- मिकी मेडिसन (अनौरा) लीडिंग एक्टर- एंड्रीयन बोडी (द ब्रुटलिस्ट)आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- कॉन्क्लेवआउटस्टैंडिंग डेब्यू बाई ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर- नीकैपचिल्ड्रेन एंड फैमिली फिल्म- वॉलेस एंड ग्रोमिटफिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज- एमिलिया पेरेज़डॉक्यूमेंट्री: सुपर/मैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरीएनिमेटेड फिल्म: वॉलेस एंड ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउलनिर्देशक: ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट)ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले- ए रियल पेनएडाप्टेड स्क्रीनप्ले-कॉन्क्लेवसपोर्टिंग एक्ट्रेस: ज़ो सल्डाना (एमिलिया पेरेज़)सपोर्टिंग एक्टर: कीरन कल्किन (ए रियल पेन)कास्टिंग: अनौरासिनेमैटोग्राफी: द ब्रूटलिस्टकॉस्ट्यूम डिज़ाइन: विकेडसंपादन: कॉन्क्लेवमेकअप और हेयर: द सब्सटेंसओरिजिनल स्कोर: द ब्रूटलिस्टप्रोडक्शन डिज़ाइन: विकेडस्पेशल विजुअल इफेक्ट: ड्यून: पार्ट टूब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन: वांडर टू वंडरब्रिटिश शॉर्ट फिल्म: रॉक, पेपर, सिज़र्स
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 17, 2025, 08:43 IST
homeentertainment
BAFTA में भी पायल कपाड़िया को मिला बड़ा झटका, इस फ्रेंच मूवी से मिली हार