PBKS vs DC: धवन की चाल में फंसे दिल्ली के बल्लेबाज लेकिन पंत के Impact Player ने मचा दी तबाही | ipl 2024 pbks vs dc score updates rishabh pant shikhar dhawan

आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल ने बजाई बैंड अक्षर पटेल के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के अभिषेक पोरेल इम्पैक्स खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे और उन्होंने जो किया वह दिल्ली की टीम लंबे समय तक याद रखेगी। आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल को गेंदबाजी दी, जो पहले भी डेथ ओवर्स में जूझते रहे हैं। अभिषेक ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा और सिक्स लगाया। तीसरी और चौथी गेंद भी बाउंड्री की बाहर गईं और 5वीं गेंद को फिर से छक्के के लिए भेज दिया। आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव रनआउट हो गए और इसतरह दिल्ली ने इस ओवर से 25 रन बटोरे।
𝐓𝐡𝐞 𝐈𝐦𝐩𝐚𝐜𝐭 👊
Abhishek Porel delivered and provided the late flourish for @DelhiCapitals 👏 👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/8awvqO712N
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2024
पोरेल ने सिर्फ 10 गेंदों का सामना किया और 32 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। पोरेल की पारी की बदौलत दिल्ली की टीम 174 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।