मंदिर परिसर में लगी आग,बाल बाल बचे रामललाजी

निराला @समाज जयपुर। नगर निगम हैरिटेज अग्रिशमन दल एवं पुलिस थाना माणक चौक की तत्परता के चलते रामललाजी को आग की चपैट में आने से बचा लिया गया। मंदिर परिसर के जिस हिस्से में आग लगी वह जल कर खाक हो गया।

जौहरी बाजार स्थित रामलला जी का रास्ता में मंदिर रामलला जी में सुबह साढे बारह बजे करीब आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।आग लगने की सूचना पर तत्काल पहुंची माणक चौक पुलिस एवं तीन दमकलों ने स्थानीय बाशिन्दों के सहयोग से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग जिस परिसर में लगी मंदिर का वह परिसर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

स्थानीय बाशिन्दों के अनुसार मंदिर परिसर के जिस हिस्से में आग लगी उसमें लगी उसमें कास्टिंग का कार्य हो रहा था,उस दौरान सिलण्डर ने आग पकड ली,जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ है। लोगों ने बताया कि मंदिर के अधिकांश हिस्सा ऐसे लोगों को किराए पर उठाया हुआ है।

मंदिर मंहत आलोक शर्मा से बात होने पर उन्होंने बताया कि मंदिर से सटकर मंदिर के एक परिसर में आग एक महिला के खाना पकाते वक्त गैस सिलेण्डर का पाईप लीकेज होने से आग ने जोर पकड लिया और हडबडाहट में कमरे में रह रहे लोग उसे कंट्रोल करने की जगह बाहर आ गए। पुलिस प्रशासन एवं अग्रिशमन दल की तत्परता के चलते आग पर कंट्रोल कर लिया गया जिसके चलते आग न तो मंदिर को अधिक नुकसान पहुंचा सकी और न ही जयपुर की बसावट के समय से बसे रामलला के विग्रह को कोई नुकसान हुआ है।
पुलिस थाना माणक चौक इंचार्ज सुरेन्द्र यादव का कहना है कि आग से नुकसान तो पूरा हुआ है लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि नुकसान कितना हुआ है।
उपायुक्त फायर आशीष कुमार एवं मुख्य अग्रिशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा से नुकसान को लेकर बात हुई तो उन्होंने भी यही कहा की अभी तक कितना नुकसान हुआ है उसका अंदाजा तो नहीं है लेकिन जिस कमरे में आग लगी है उसमें एक चरखे नुमा मशीन और चार पांच सिलण्डर रखे हुए थे। आग पकडने से एक सिलण्डर का नोजल चद्दर से निकल गया जिसकी वजह से आग तुरंत फैल गई। अगर यह सिलण्डर फट जाता तो मंदिर परिसर सहित आसपास की बिल्डिंगों को भी चपैट में ले लेता।
सबसे बड़ी बात यह है कि व्यावसायिक गतिविधियों के बीच सिकुडती गलियों में जिस तरह से अग्रिशमन दल एवं क्षेत्रीय पुलिस थाना ने मुस्तेदी दिखाई उसकी क्षेत्र के बाशिन्दे तारीफ कर रहे थे,क्योंकि थौडी देर से भी पहुंचते तो स्थिति क्या होती उसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।
police manakchok
nnj haritage