Sports
पाक गेंदबाज हारिस राऊफ के झगड़े पर PCB सख्त, अध्यक्ष फैन से बोले- माफी मांगो वर्ना एक्शन लेंगे

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ की फैन के साथ हुई झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर झगड़े का वीडियो सामने आने के बाद से ही क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. पूर्व क्रिकेट से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तक इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी का भी इस पर बयान सामने आया है.
आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर से बाहर हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम से फैंस बेहद नाराज हैं. मंगलवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें तेज गेंदबाज हारिस राऊफ और फैस के बीच झड़प का मामला देखने को मिला. फैन ने उनको कुछ अपशब्द कहे जिसके बाद वो भड़क गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस मामले पर हारिस ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी बात रखी.
— Haris Rauf (@HarisRauf14) June 18, 2024