PCB Reject Bangladesh Invite: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के ट्राई सीरीज खेलने के ऑफर को ठुकराया

Last Updated:November 14, 2025, 11:29 IST
PCB Reject Bangladesh Invite:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का श्रीलंका के साथ ट्राई T20 सीरीज प्रस्ताव खिलाड़ियों के वर्कलोड के कारण ठुकराया. बाबर आजम समेत कई खिलाड़ी लीग में खेलेंगे. इसके पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग मानी जा रही है.
बांग्लादेश के ट्राई सीरीज खेलने के ऑफर को पाकिस्तान ने ठुकराया
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश बोर्ड द्वारा दिसंबर में श्रीलंका के साथ ट्राई T20 सीरीज खेलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. PCB के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ त्रिकोणीय सीरीज आयोजित करना चाहता था ताकि अगले साल की शुरुआत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी की जा सके. PCB ने खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
अधिकारी ने कहा, “हमने पहले ही बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान को बिग बैश लीग में भाग लेने के लिए दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति दे दी है. कुछ अन्य खिलाड़ी जैसे फखर जमान एमिरेट्स इंटरनेशनल लीग में भाग ले रहे हैं.”
अधिकारी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान का दिसंबर और जनवरी में कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता नहीं है, खिलाड़ियों को विशेष लीगों में भाग लेने की अनुमति देने का फैसला लिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग की पूरी अवधि के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उपलब्धता का अनुरोध किया था जब NOCs जारी किए गए थे. अधिकारी ने यह भी उल्लेख किया कि फरवरी से पाकिस्तान टीम का 2026 तक का भारी शेड्यूल है, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कई टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान सुपर लीग शामिल हैं.
श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान सेना की सुरक्षा
पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दौरे को बचाने के लिए सीधे हस्तक्षेप किया. मोहसिन नकवी ने सीनेट को सूचित किया कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने टॉप श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ चर्चा की जब श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने हमले के बाद खेलने में अनिच्छा व्यक्त की. कल देर रात, श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की कि उसकी टीम का पाकिस्तान का चल रहा दौरा उच्च स्तरीय बातचीत के कारण जारी रहेगा, जिसने पाकिस्तान के लिए स्थिति को सुलझा दिया.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 14, 2025, 11:29 IST
homecricket
बांग्लादेश में पाकिस्तान ने खेलने से किया मना, ऑस्ट्रेलिया बना इसकी वजह



