कौड़ियों के भाव SF का टिकट, फिर भी PCB नहीं जुटा सका फैन्स, विराट के प्रैक्टिस सेशन में जुटती है ज्यादा भीड़

Last Updated:March 05, 2025, 20:21 IST
South Africa vs New Zealand: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला हो रहा है, लेकिन पाकिस्तान में फैन्स की कमी से पीसीबी की इंटरनेशनल बेइज्जती हो रही है. पाकिस्…और पढ़ें
जलवा है विराट का. ()
हाइलाइट्स
पाकिस्तान में ICC मैच में खाली स्टेडियम से PCB शर्मिंदा.लाहौर में NZ और SA के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला.विराट को प्रैक्टिस करता देखने के लिए ही भीड़ उमड़ जाती है
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के ऐतिहासिक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी वो भारत के खिलाफ 9 मार्च को दुबई में खिताबी मैच खेलेगी. एक तरह से कहा जाए तो यह पाकिस्तान की सरजमीं पर होने वाला इस आईसीसी टूर्नामेंट का आखिरी मैच भी है. आईसीसी के आगे चीख-चीखकर गिड़गिड़ाने के बाद पाकिस्तान को इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी लेकिन इसके बावजूद पीसीबी चंद फैन्स को स्टेडियम तक नहीं ला पाया. इससे ज्यादा फैन्स तो विराट कोहली को प्रैक्टिस करता देखने के लिए पहुंच जाते हैं.
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मुकाबले की बेसिक टिकट पाकिस्तानी करेंसी में 2500 रुपये है. भारतीय करेंसी में यह करीब 800 रुपये बैठती है. इतना बड़ा मुकाबला और इतनी सस्ती टिकट होने के बावजूद भी पाकिस्तानी फैन्स मैच देखने स्टेडियम तक नहीं पहुंचे. जैसे ही साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की तस्वीरें लाहौर से सामने आई, हर कोई हैरान रह गया. मुट्ठीभर फैन्स ही स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के इस सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए पहुंचे. पाकिस्तानी फैन्स की संख्या इतनी कम थी कि मानों उंगलियों पर ही फैन्स को गिना जा सकता था.
पाकिस्तानी फैन्स का क्रिकेट से ही उठा भरोसा!जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इंटरनेशनल बेइज्जती भी सभी क्रिकेट फैन्स के सामने आती चली गई. पाकिस्तान टीम तो पहले ही लीग स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. कप्तान मोहम्मद रिजवान से लेकर सीनियर बैटर बाबर आजम की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी की जा चुकी है. ऐसे में स्टेडियम को देखकर ऐसा लगा कि मानों पाकिस्तानी फैन्स का भरोसा भी क्रिकेट के खेल से पूरी तरह से उठ गया हो.
विराट को रणजी ट्रॉफी में देखने उमड़ती है ज्यादा भीड़एक तरफ पाकिस्तानी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल देखने में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ भारत है, विराट कोहली की फैन फॉलोइंग इतनी जबर्दस्त है कि उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच में खेलता देखने के लिए भी हाल ही में हजारों फैन्स उमड़ गए थे. बीसीसीआई ने सभी इंटरनेशनल प्लेयर्स के लिए रणजी में खेलने का फरमान जारी किया था. इसके बाद विराट कोहली अपनी होम टीम यानी दिल्ली के लिए खेलने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे. फैन्स को जैसे ही पता चला कि विराट यहां खेलने वाले हैं. वो एक दिन पहले टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही विराट को देखने पहुंच गए. फैन्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीडीसीए यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को सुरक्षा के इंतजाम तक करने पड़े थे.
First Published :
March 05, 2025, 20:21 IST
homecricket
SF भी फैन्स नहीं जुटा पाया PCB, विराट के प्रैक्टिस में जुटती है ज्यादा भीड़