SUV से भी महंगा है ये मेमना, 8 लाख में खरीदने की तैयार हैं लोग, इस कारण बेचने से मालिक ने किया इंकार

भगवान ने दुनिया में हर चीज काफी सोच समझकर बनाया है. हर चीज प्रकृति की देन है. लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें देखकर आपको भी हैरानी होगी. हाल ही में राजस्थान के बाड़मेर में रहने वाले एक मेमने की काफी चर्चा हो रही है. इस मेमने के शरीर पर ऐसा निशान है, जिसकी वजह से लोग मेमने के बदले में आठ लाख तक देने को तैयार हैं. लेकिन इसका मालिक अपने मेमने को बेचने के लिए तैयार नहीं है.
काले रंग के इस मेमने को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. दरअसल, इस मेमने के शरीर पर सफ़ेद रंग की धारियां हैं. पहली नजर में अगर आपको ये धारी दिख रही है, तो जरा ठहरिये. दरअसल इस सफ़ेद धारी को गौर से देखने पर समझ आएगा कि मेमने के बॉडी पर उर्दू में अल्लाह का नाम लिखा है. इस वजह से लोग इस मेमने को अल्लाह की नेमत मान रहे हैं. कई लोगों ने आठ लाख में इसे खरीदने की बात कही. लेकिन किसान ने इससे इंकार कर दिया.
लग्जरी कार से भी महंगा
बाड़मेर का ये मेमना चर्चा का विषय है. इसके शरीर पर उर्दू में अल्लाह लिखा हुआ है. इसकी उम्र तीन महीने बताई जा रही है. साथ ही ये खाने में चने की दाल और बाजरे की रोटी खाता है. इसे खरीदने के लिए कई लोगों ने इसके मालिक को आठ लाख रुपये तक देने की बात कही लेकिन उसने इंकार कर दिया. बकरी के शरीर पर चांद का निशान बना हुआ है और साथ ही अल्लाह भी लिखा है.
मालिक के है ऐसे इरादे
अभी इस मेमने की उम्र तीन महीने है. इसके मालिक ने आठ लाख का ऑफर ठुकरा दिया है. उसके मुताबिक़, मेमने की कीमत पंद्रह लाख रुपये है. इतना ही नहीं, अभी ईद में इसकी कीमत दोगुनी हो जाएगी. तब वो इसे बेचेगा. यानी किसान अभी इस मेमने को पालकर और भी ज्यादा मुनाफा कमाएगा.
.
Tags: Ajab Gajab, Shocking news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 16:09 IST