मूंगफली की खेती से बढ़ेगी बिहार के किसानों की आमदनी, प्रति एकड 6-7 क्विंटल होगा उत्पादन…-Peanut farming will increase the income of farmers of Bihar, production will be 6-7 quintals per acre…

गया : बिहार के कुछ हिस्सों में मूंगफली की खेती की जाती है लेकिन इस बार बिहार के गया जिले में बड़े पैमाने पर मूंगफली की खेती होने जा रही है. दरअसल कृषि विज्ञान केंद्र गया के द्वारा 50 किसानों को 50 एकड़ में मूंगफली की खेती को लेकर बीज उपलब्ध कराया गया है. मूंगफली की खेती से आने वाले दिनों में गया के किसानों की आमदनी बढ़ने वाली है. यह मूंगफली खरीफ सीजन में लगाया जाता है जो जून महीने के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के तीसरे सप्ताह तक लगाया जाता है. चूंकि गया जिला कम वर्षा वाला क्षेत्र है ऐसे में यह जिला मूंगफली की खेती के लिए काफी उपयुक्त माना जा रहा है.
गया जिले के कुछ इलाके में पहले से ही थोड़ी बहुत मूंगफली की खेती हो रही थी लेकिन इस बार बड़े स्तर पर इसे किया जा रहा है और लगभग 50 एकड़ में इसकी खेती हो रही है. जिले के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के बापूग्राम, बडुआ तथा नगर प्रखंड के मदनबिगहा गांव को चयनित किया गया हैं जहां किसान इसकी खेती करेंगें. किसानों को कादरी लेपाक्षी 1812 प्रभेद का बीज दिया गया है और यह प्रभेद 110-120 दिन में तैयार हो जाता है. प्रति एकड 36 किलो बीज की बुआई की जाएगी और इसका उत्पादन प्रति एकड 6-7 क्विंटल तक है. कुल मिलाकर देखा जाए तो मूंगफली की खेती से प्रति एकड़ किसानों को 40-50 हजार रुपए तक की बचत हो सकती है.
गया के मानपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर अशोक कुमार बताते हैं कि मूंगफली में विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट और न्यूट्रीएंटस पाये जाते हैं. इसके सेवन से शरीर को ऊर्जा मिलती है मूंगफली में मौजूद फाइबर और प्रोटीन वेट लॉस करने में भी मददगार साबित होती है. इन्होंने बताया गया जिला मूंगफली की खेती को लेकर काफी उपयुक्त है क्योंकि यहां कम बारिश होती है. ऐसे में इसका बेहतर उत्पादन हो सकता है और किसान अच्छी आय कर सकते हैं. इसकी खेती को लेकर इन्होंने बताया कि इसकी देखभाल किसान अगर सही से करते हैं तो प्रति एकड़ 6 से 7 क्विंटल तक मूंगफली का उत्पादन होगा.
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 20:36 IST