Health
गली-गली बिक रही मूंगफली! ठंड में धौलपुर बना ग्राउंडनट का हॉटस्पॉट

Winter Moongfali Sale: सर्दियों के आते ही धौलपुर जिले में मूंगफली की मांग तेज़ी से बढ़ गई है. शहर के अधिकांश गली-मोहल्लों में रोज़ाना बड़ी मात्रा में मूंगफली बिक रही है. स्थानीय लोग स्वाद और गर्माहट के लिए इसे खूब पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते सड़क विक्रेताओं और बाजारों में रौनक बढ़ गई है.



