Pedal to Jungle: उदयपुर के जंगलों में रोमांच का सफर, साइकिलिंग से प्रकृति को जानने का अनूठा मौका
हाइलाइट्स
पेडल टू जंगल की शुरुआत 2 फरवरी को गोरम घाट से होगी
सफर का समापन 5 फरवरी को दिवेर के विजय क्षेत्र पर होगा
पेड़ल टू जंगल का आयोजन ग्रीन पीपल सोसायटी की ओर से होता है
उदयपुर. मेवाड़ अंचल प्रकृति (Nature) की गोद में बसा है. यहां घने जंगलों के बीच ऊंचे ऊंचे पहाड़ों और पानी इस क्षेत्र को और ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं. यहां प्रकृति से रू-ब-रू कराने के लिए लगातार आयोजन होते रहते हैं. इसी कड़ी में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार से ‘पेडल टू जंगल’ (Pedal to Jungle) आयोजन होगा. पेडल टू जंगल का यह छठा संस्करण है. यहां हर संस्करण में बढ़ते रोमांच के चलते साइकिलिस्ट (Cyclist) का इंटरेस्ट भी इसमें लगातार बढ़ता जा रहा है. ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग के सहयोग से ग्रीन पीपल सोसाइटी (Green People Society) के हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करती है.
इस बार पेडल टू जंगल संस्करण का आगाज राजसमंद जिले की गोरम घाट से होगा. इसका समापन दिवेर के विजय क्षेत्र पर होगा. इस अनूठी साइकिल यात्रा के दौरान प्रतिभागियों को पहाड़ी रास्तों और घने जंगलों में होकर गुजरता होगा. इस दौरान वे हसीन वादियों के साथ-साथ मेवाड़ और मारवाड़ के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से भी रू-ब-रू हो सकेंगे. 2 फरवरी को रश ओवरराइड के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा.
तीन फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
3 फरवरी को प्रतिभागी सुबह 6 बजे बस से रवाना होकर पिटस्टॉप रेस्तरां खामलीघाट पहुंचेंगे. वहां से साइकिल के सफर के साथ रोमांच की शुरुआत होगी. साइक्लिस्ट पिपली, मेडिया, काछबली, गोमटाडा होते हुए गोरम पहुंचेंगे. गोरम से शुरू होकर फुलाद, कामली चौराया काली घाटी होते हुए पहले भीलबेरी और फिर रेनिया डैम पहुंचेंगे. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आपके शहर से (उदयपुर)
5 फरवरी को होगा समापन
4 फरवरी को साइकिल का सफर फिर से रेनिया से शुरू होकर करवारा खेड़ा कल्याणपुरा सीमल तक चलेगा. यहां साइकिल प्रेमी स्थानीय समुदायों के स्कूली छात्रों के साथ मुलाकात करेंगे और फिर वन ट्रैकिंग के लिए मैलीमाता जंबू माता पहुंचंगे. वहां से वे मेवो का मथारा (विजय स्थल) पहुंचेगे. कैंपिंग और लंच के बाद भ्रमण और व्याख्यान होगा. अगले दिन 5 फरवरी को सुबह 9 बजे यह दल मेवों का मथारा से देवगढ़ के लिए रवाना होगा. वहां पेडल टू जंगल का समापन होगा. यह पूरा सफर अपने आप में बेहद रोमांचक होता है. इस सफर के जरिए आप मेवाड़ को अच्छे से जान सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adventure sport, Nature, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 17:14 IST