पेंशनधारियों के पास आखिरी मौका, जल्द करवा लें ये काम, वरना रुक सकती है आपकी पेंशन, 30 अप्रैल बड़ी तारीख

Last Updated:April 09, 2025, 15:18 IST
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सिरोही उप निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि विभाग के अतिरिक्त निदेशक हरिसिंह मीणा ने आदेश जारी कर लाभार्थियों के वार्षिक भौतिक सत्यापन की तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 3…और पढ़ें
पेंशन योजना में भौतिक सत्यापन के अभाव में रुकेगा भुगतान
हाइलाइट्स
पेंशन सत्यापन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ी.सत्यापन न होने पर पेंशन रुक सकती है.सत्यापन में दिक्कत पर विभाग से मदद लें.
सिरोही. सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य करने के बावजूद अब तक प्रदेश में लाखों पेंशनरों का सत्यापन नहीं हुआ है. सिरोही जिले में ही 25 हजार से अधिक पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन अब तक नहीं हुआ है. ऐसे में पेंशन लाभार्थियों के वार्षिक भौतिक सत्यापन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर सरकार ने सत्यापन की अंतिम तारीख को फिर से बढ़ा दिया है. अब भी सत्यापन नहीं कराने वाले लाभार्थियों की पेंशन का भुगतान रुक सकता है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सिरोही उप निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि विभाग के अतिरिक्त निदेशक हरिसिंह मीणा ने आदेश जारी कर लाभार्थियों के वार्षिक भौतिक सत्यापन की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है.
सत्यापन में दिक्कत पर विभाग में भी की जाएगी मददपेंशन योजना में लाभार्थियों के वार्षिक भौतिक सत्यापन में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर पेंशनर संबंधित ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी, नगर पालिका आयुक्त और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं. लाभार्थी चाहे तो वार्षिक सत्यापन के लिए ई-मित्र केन्द्र या बायोमेट्रिक के माध्यम से एंड्रॉयड मोबाइल ऐप से संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी की ओर से लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से पेंशन सत्यापन करा सकते हैं. पेंशन सत्यापन ना होने की स्थिति में पेंशन राशि का भुगतान रोक दिया जाएगा.
अब तक हुआ 82.32 प्रतिशत सत्यापनजिले में एक लाख 45 हजार 207 पेंशनर्स है. इनमें से अब तक 1 लाख 19 हजार 541 का भौतिक सत्यापन हो गया है. वहीं 25 हजार 666 पेंशनरों का सत्यापन अब तक नहीं हुआ है. यानी जिले में अब तक 82.32 प्रतिशत पेंशनरों का सत्यापन हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा पेंशनर ग्रामीण क्षेत्र के हैं. जिले में कुल 1 लाख 29 दजर 925 पेंशनर ग्रामजन क्षेत्र में और 15 हजार 282 पेंशनर शहरी क्षेत्र में है. इनमें से अब तक भौतिक सत्यापन 1 लाख 6 हजार 108 ग्रामीण पेंशनरों ने और केवल 1849 शहरी पेंशनर्स ने भौतिक सत्यापन करवाया है. 30 अप्रैल के बाद सत्यापन नहीं होने पर इन पेंशनरों की पेंशन अटक सकती हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 15:18 IST
homerajasthan
पेंशनधारियों के पास आखिरी मौका, जल्द करवा लें ये काम, वरना रुक सकती है पेंशन