मार्केट में आया जहरीला आम! झोले में ले जा रहे मौत, दो सौ रुपए किलो खरीद रहे लोग

Last Updated:May 01, 2025, 12:15 IST
अभी आम का सीजन आया नहीं है. पेड़ों पर आम हरे ही है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर मार्केट में पीले-पीले रसीले आम कहां से आ गए हैं?
कार्बाइड से पकाकर बेचा जा रहा है कच्चा आम (इमेज- फाइल फोटो)
आम को फलों का राजा कहा जाता है. कई लोगों के लिए गर्मी का सीजन आम की वजह से खास हो जाता है. रसीले-मीठे आम भला किसे अच्छे नहीं लगते. पहले के जमाने में लोग गर्मियों का इंतजार आम के लिए ही किया करते थे. आम से कई तरह की चीजें बनाई जाती है. कच्चे आम का पन्ना, अचार, चटनी बनाया जाता है. पके आम को लोग चटकारे लेकर खाते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से ये आम बेमौसम ही मार्केट में मिलने लगे हैं.
इस समय अगर आप किसी भी आम के बगान में जायेंगे तो आपको पेड़ों पर हरे आम नजर आएंगे. अभी आम में मिठास नहीं आई है. ये पकना शुरू भी नहीं हुए हैं. लेकिन बाजार में पीले-पीले पके आम आपको नजर आ जायेंगे. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि जब पेड़ों के आम कच्चे हैं तो मार्केट में पके आम कहां से आए? अगर आप भी मार्केट में मिल रहे इन आमों का स्वाद ले रहे हैं तो ज़रा ये खबर पढ़ लीजिये.
जहर खा रहे है आपमार्केट में इस समय आम दो सौ रुपए किलो के ऊपर ही बिक रहा है. पीले-पीले इन आम को लेकर दूकानदार इनके मीठे होने की गारंटी दे रहे हैं. आखिर दे क्यों ना? दरअसल, ये आम जहरीले केमिकल्स से पकाए जा रहे हैं. भारत में इन केमिकल्स का इस्तेमाल बैन है. बावजूद इसके लोग मुनाफे के चक्कर में कच्चे आमों को कार्बाइड से पकाकर बेच रहे हैं. इन्हें खाने से आपको आम के गुणों की जगह केमिकल्स का जहर झेलना पड़ेगा. ऐसे में इस सीजन के आम लोगों को खरीदने से बचना चाहिए.
आमरस भी है जहरीलाना सिर्फ बाजार में आपको आम नजर आ जायेंगे बल्कि कई जगहों पर आमरस भी मिलने लगा है. बात कीमत की करें तो आमरस मात्र दस से बीस रुपए गिलास मिल रहा है. ऐसे में हैरानी की बात है कि जब आम इतने महंगे हैं तो आमरस सस्ता कैसे? दरअसल, कई दुकानदार अर्टिफिशियल फ्लेवर मिलाकर आमरस बना रहे हैं. इसका स्वाद तो आम की तरह होता है लेकिन इसमें आम का इस्तेमाल नहीं होता. ये आमरस आपके स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक है. ऐसे में इस समय आम और आमरस दोनों से दूर रहने में भलाई है.
homerajasthan
मार्केट में आया जहरीला आम! झोले में ले जा रहे मौत, दो सौ रुपए खरीद रहे लोग