Tech

14 हज़ार से सस्ता फिर नहीं मिलेगा लैपटॉप, खरीदने के लिए टूट पड़े हैं लोग, ऐसी तगड़ी बिक्री देख कंपनी भी हैरान – Laptop at just rupees 13999 futopia all new ultimus pro celeron buy from amazon cheapest deal people going crazy

हाइलाइट्स

Celeron N4020c को अमेज़न से मात्र 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.ये काफी हल्का लैपटॉप है. पता चला है कि ये 2.25cm पतला है.इस लैपटॉप में 1.0 मेगापिक्सल का वीडियो कैमरा है.

लैपटॉप की ज़रूरत अब पहले से बढ़ गई है और यही वजह है कि अब लोग अच्छे से अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं. अब स्टूडेंट्स को स्कूल-कॉलेज के तमाम काम के लिए लैपटॉप की ज़रूरत पड़ती है. इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना हो तो जांच-पड़ताल ज़रूरी होती है. हर कोई चाहता है कि सस्ते दाम में बेहतरीन चीज़ मिल जाए. तो अगर आप भी किसी ऐसे ही लैपटॉप की तलाश में हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे लैपटॉप के बारे में जो कि आपको 14000 रुपये से भी कम दाम में मिल जाएगा.

दरअसल अमेज़न पर दमदार इलेक्ट्रॉनिक सेल चल रही है जहां से Futopia All-New Ultimus Pro Celeron N4020c को मात्र 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये लैपटॉप काफी पतला और वजन में काफी हल्का है. इसमें HD डिस्प्ले भी मिलता . इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…

ये भी पढ़ें-फोन पर क्यों नहीं लगाना चाहिए कवर? सालों से चलाने वाले भी नहीं जानते नुकसान, पता चला तो निकाल फेकेंगे

इस लैपटॉप में 14.1 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1366×768 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 16:9 है. इसमें एंटी ग्लेयर स्क्रीन मिलती है.

इस लैपटॉप में बड़ी मेमोरी दी गई है. इसमें ऑनबोर्ड 4जीबी रैम और अल्ट्रा-फास्ट 128जीबी स्टोरेज दी गई है. खास बात ये है इसकी स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड स्लॉट की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

इस लैपटॉप में 1.0 मेगापिक्सल का वीडियो कैमरा है जो कि डुअल माइक्रोफोन के साथ आता है. इसमें इंटीग्रेटेड इंटेल अल्ट्रा HD ग्राफिक्स 600 मिलेगा.

ये भी पढ़ें- लंबा क्यों नहीं होता चार्जर का तार? खास है मकसद या जानबूझ कर खेल करती हैं कंपनियां, 90% अनजान

हल्का-फुल्का है लैपटॉपये काफी हल्का लैपटॉप है. पता चला है कि ये 2.25cm पतला है और ये 1.2kg वज़न के साथ आता है. पावर के लिए इस लैपटॉप में 5000mAh की बैटरी दी गई है, और ये 8 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करती है.

कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में USB 3.0×1, USB 2.0, 3.5mm जैक मिलता है. इस लैपटॉप में प्री-लोडेड विंडोज़ 11 और बेहतर स्पीड और परफॉर्मेंस मिलती है. इसमें इंटीग्रेटेड एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है.

Tags: Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi

FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 13:38 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj