‘लोग उसकी मासूमियत का… ‘, बशीर अली के लिए बुरा फील कर रही मां अफशां खान, नेहल के लव एंगल को बताया गेम प्लान

Last Updated:October 24, 2025, 23:57 IST
‘बिग बॉस 19’ में नेहल चुडासामा और बशीर अली के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं, जिसे देखकर घरवालों ने दोनों के बीच रोमांटिक एंगल और गेम प्लान की बात कही. नेहल और बशीर के व्यवहार पर बशीर की मां अफशां खान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बशीर पर तरस आ रहा है.
ख़बरें फटाफट
नेहल और बशीर अली के बीच बॉन्डिंग बढ़ती जा रही है.
मुंबई. ‘बिग बॉस 19’ में एक नया लव एंगल देखने को मिल रहा है. बशीर अली और नेहल चुडासमा की नजदीकियां सबका ध्यान खींच रही हैं. बशीर और नेहल को साथ में वक्त बिताते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, कई ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स ने खुले तौर पर कहा है कि यह लव एंगल फेक है. अब, बशीर अली की मां ने भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि बशीर और नेहल सिर्फ जिम दोस्त हैं, क्योंकि वे घर के बाहर कुछ बार मिले थे. उन्होंने दोनों के बीच किसी भी लव एंगल की को खारिज कर दिया.
बशीर अली की मां अफशां खान ने विरल भयानी को दिए इंटरव्यू में इसे नेहल चुडासमा की गेमप्ले का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “फरहाना उसकी दोस्त बन गई, और यह सब हल्की-फुल्की बातचीत थी. नेहल को यह पसंद नहीं आया और उसने सोचा, ‘मैं उस जगह को लेना चाहती हूं.’ फिर नेहल ने फरहाना को बैठाकर उससे कहा कि वह उससे दूर रहे.”
अफशां खान ने आगे कहा, “नेहल ने फरहाना को, ‘वह तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देगा.’ अब, आप बताइए, ऐसी लड़की का बशीर के साथ किस तरह का रिश्ता हो सकता है? यहां तक कि जो दोस्ती वह बनाए रख रही है, वह भी उसके गेम का हिस्सा है. बशीर बहुत अच्छा दोस्त है, और फरहाना के साथ सभी झगड़े नेहल ने प्लान किए थे. बशीर को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.”



