Entertainment
People are praising this scene of Salaar Prabhas film is ready | ‘सालार’ की इस सीन की तारीफें कर रहे लोग, अल्ट्रा ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार है प्रभास की फिल्म

मुंबईPublished: Dec 26, 2023 02:25:10 pm
Prabhas Film Salaar: प्रभास और पृथ्वीराज कुमारन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म के कुछ सीन्स पर लोगों ने कही ये बात। जानिए फैंस ‘सालार’ के बारे में क्या बता रहे हैं।
रिलीज होते ही अल्ट्रा ब्लॉकबस्ट बनी प्रभास की सालार
Prabhas Film Salaar: प्रभास की फिल्म सालार को लेकर फिल्मी फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। प्रभास की फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब तारीफें हो रही हैं। सालार की कुछ ऐसी सीन है जिसे देखने के बाद आप भी अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाएंगे। सालार के फर्स्ट हाफ रोंगटे खड़े कर देने वाला है। क्योंकि इंटरवल से पहले फाइट और इंटरवल फाइट बहुत कमाल का है।