Rajasthan
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 17-18 जुलाई को जयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश के आसार। Weather-Monsoon-Rain-Politics-Crime-Kota-Jodhpur– News18 Hindi

उदयपुर. अपराधियों में भले ही पुलिस का खौफ नहीं हो लेकिन आमजन आज भी उसके डर कांपता है. इसकी बानगी हाल ही में उदयपुर जिले में देखने को मिली है. पुलिस के खौफ से एक युवक इतना डर गया कि वह उससे बचने के लिये भागा तो कुंए में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना उदयपुर जिले में राजसमंद हाईवे पर सुखेर थाना इलाके की बताई जा रही है. युवक का शव बरामद कर लिया गया है.