हजार नहीं लाखों में इन घड़ियों को लोग खरीदने को हो जाते हैं तैयार, ऐसा क्या होता है इनमें खास?

जयपुर: शहर में वैसे तो कई चीजें फेमस हैं, जैसे ऐतिहासिक इमारतें हों या ऐतिहासिक किले या फिर खाने पीने की दुकानें लेकिन आज हम आपको जयपुर की एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं, जहां एक से एक शानदार घड़ियों का कलेक्शन आपको देखने को मिल जाएगा. दरअसल यह है जयपुर का हैरिटेज हट. आपको बता दें कि जयपुर के 22 गोदाम पर स्थित MGF मॉल में हैरिटेज हट, जो अपनी हैरिटेज लुक की घड़ियों के लिए जाना जाता है, आपको बता दें यहां एक हजार से भी ज्यादा प्रकार की हैंडमेड घड़ियां हर समय मौजूद रहती हैं, जिनकी कीमत हजारों में नहीं लाखों में है.
पूरे राजस्थान में नहीं मिलेगा ऐसा कलेक्शनहैरिटेज हट के गोविंद कुमार बताते हैं, कि हैरिटेज हट में ऐसी बेहतरीन घड़ियों का कलेक्शन है, जो पूरे राजस्थान में कहीं देखने को नहीं मिलेगा. यहां ज्यादातर घड़ियां VIP लोगों के घरों और ऑफिस के लिए तैयार की जाती हैं, क्योंकि हमारे यहां एक दीवार घड़ी की सामान्य रूप से कीमत 6 हजार से शुरू होती हैं. जो अधिकतम 2.80 लाख रूपए तक हैं. इनमें कुछ घड़ियों की कीमत 15 हजार, 17 हजार और 20 हजार तक की भी हैं, जो लोग सबसे ज्यादा पंसद करते हैं.
राजा महाराजा से लेकर अंग्रेजों के जमाने की घड़ियां हैरिटेज हट में सबसे खास यहां की हैरिटेज और ओल्ड घड़ियां हैं, जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पंसद करते हैं, गोविंद कुमार बताते हैं, कि हमारे यहां पुराने समय की रोमन नंबर की घड़ियां, जो अंग्रेजों और राजा महाराजाओं के जमाने की हैं, क्योंकि उनका लुक सबसे अलग दिखाई देता है, इसलिए उनकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं.
आपको बता दें कि हैरिटेज हट पर लोग स्पेशल गिफ्ट के लिए अपने हिसाब से घड़ियां तैयार भी करवा सकते हैं, यहां मिलने वाली हर घड़ी के साथ तीन साल की वारंटी दी जाती है. अगर घड़ी में कुछ प्रोब्लम हो तो उसे यहां से वापस ठीक भी करवा सकते हैं. गोविंद बताते हैं कि हैरिटेज हट की सभी घड़ियों को जोधपुर में उनकी फैक्ट्री में तैयार किया जाता है, जिसमें खासतौर पर सभी घड़ियां मशीन से नहीं बल्कि लोग अपने हाथों से तैयार करते हैं. घड़ियों की डिजाइन में बिल्कुल बारीकी से काम किया जाता है और महंगी से महंगी लकड़ियों से इन्हें तैयार किया जाता हैं, जिसकी वजह से वर्षों तक घड़ियों की चमक बरकरार रहती है.
विदेशों में रहती है इन महंगी घड़ियों की डिमांड गोविंद कुमार बताते हैं, कि हैरिटेज हट पर सामान्य घड़ी की कीमत 6 हजार से शुरू होती है, जो लोगों की पंसद के हिसाब से लाखों रूपए तक भी पहुंच जाती है, लेकिन सबसे ज्यादा महंगी घड़ियों की डिमांड विदेशों में रहती है, जिनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पेरिस और गल्फ देश शामिल हैं. बड़े आकार में तैयार होने वाली घड़ियों का साइज़ इतना बड़ा होता है, कि उन घड़ियों को घर की दीवार पर नहीं लगाया जा सकता. ये घड़ी सिर्फ बड़े ऑफिस या बड़े टाइप के हॉल में ही लगाई जा सकती हैं. महंगी से महंगी बड़े साइज की घड़ियों को बनाने में 10 से 15 दिन का समय लगता हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 12:09 IST