जयपुर में लेपर्ड पर टूट पड़े लोग, सिर और पसलियों पर आईं गंभीर चोटें…निकाल दी जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला सच

Last Updated:November 19, 2025, 10:13 IST
Jaipur Leopard Attack: जयपुर के नाहरगढ़ क्षेत्र में दो दिन पहले गुर्जर घाटी स्थित एक मकान में घुसा लेपर्ड अब मृत पाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि लेपर्ड के सिर पर गंभीर चोटें और पसलियां टूटी हुई थीं. डॉक्टरों के अनुसार यह चोटें भारी वस्तु या रॉड से बार-बार मारने के कारण हुईं. मामले की जांच वन विभाग कर रहा है.
jaipur leopard attack
हीरालाल सेन
जयपुर: नाहरगढ़ की गुर्जर की घाटी में मृत मिली दो साल की मादा तेंदुए की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया है. वन विभाग की मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया तो पता चला कि तेंदुए के सिर पर लोहे की रॉड या भारी वस्तु से कई बार वार किए गए थे. पसलियां टूटी हुईं मिलीं और अंदरूनी अंगों में गंभीर चोटें थीं. डॉक्टरों के अनुसार, बेरहमी से हुई पिटाई के कारण तेंदुआ सदमे में चला गया, लगातार कमजोर पड़ता रहा और दो दिन बाद दम तोड़ दिया.



