ट्रेन की स्लीपर बोगी में चढ़े लोग, लगातार आ रही थी रोने की आवाज, सीट के नीचे झांकते ही उड़ गए होश

मां बनने का अहसास दुनिया में सबसे खूबसूरत होता है. ऐसे कई लोग हैं जिनकी गोद नहीं भरती. ऐसे में लोग कई मंदिरों में मन्नतें मांगते हैं. साथ ही डॉक्टर्स के पास चक्कर लगाते हैं. इसके बाद भी कई लोगों की झोली नहीं भरती. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो भगवान के इस आशीर्वाद का मजाक बना देते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला बाड़मेर से ऋषिकेश तक के लिए चलने वाली एक ट्रेन के स्लीपर कोच में.
दुनिया में आए अभी इस बच्ची को चौबीस घंटे भी नहीं हुए थे और उसके मां-बाप ने एक कंबल में लपेट कर उसे ट्रेन की बर्थ के नीचे छोड़ दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब यात्री कोच में चढ़े. उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. बच्चे के आसपास कोई भी नहीं था. बच्ची बिलकुल अकेली थी. लोगों ने जब रोती बच्ची को देखा तो उसके रुदन को सुनकर लोगों का कलेजा पसीज गया.
लगातार आ रही थी रोने की आवाजबाड़मेर से ये ट्रेन ऋषिकेश के लिए चलने वाली थी. अभी ट्रेन खुली नहीं थी. इसी बीच ट्रेन के स्लीपर कोच में लोगों को लगातार बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. किसी भी यात्री के पास रोता हुआ बच्चा ना देखने के बाद आवाज का पीछा किया गया. इसके बाद स्लीपर कोच में एक कंबल में लिपटा बच्चा मिला. बच्चे के पास कोई भी नहीं था. बच्चा अकेला था और लगातार रो रहा था.
मात्र चौबीस घंटे पहले हुए था जन्मकंबल में लिपटा बच्चा देखने के बाद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन पर घूम रहे पुलिस को दी. उन्होंने बच्चे को अस्पताल में एडमिट किया. एसएनसीयू में एडमिट किये बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे का जन्म मिलने से मात्र चौबीस घंटे पहले ही हुआ था. मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
Tags: Ajab Gajab, Barmer news, Festival Special Trains, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 12:18 IST