कोविड जैसे लक्षण, 3 से 5 दिन में हो रही ठीक, अब इस बीमारी ने बढ़ाए अस्पतालों में मरीज

हाइलाइट्स
भारत में इस समय वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है.
बच्चों और बुजुर्गों में यह ठीक होने में ज्यादा समय ले रहा है.
Viral Fever: देश में एक बार फिर कोरोना ने ही नहीं बल्कि कोरोना जैसी ही एक और बीमारी ने मुश्किल पैदा कर दी है. कोविड के लक्षणों वाली इस बीमारी के सैकड़ों मरीज रोजाना अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. खास बात है कि इसके लक्षण भी कोरोना से मिलते जुलते हैं. इसमें मरीज को तेज बुखार आता है, गले में दर्द, सर दर्द, बदन दर्द और खांसी-जुकाम होता है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो कोविड जैसी इस बीमारी के ठीक होने की समय सीमा 3 से 5 दिन है लेकिन बच्चों और बुजुर्गों के मामलों में यह समय 8 दिन तक भी बढ़ रहा है. 3 से 8 दिनों के बीच बुखार तो ठीक हो जाता है लेकिन खांसी और जुकाम को जाने में दो हफ्ते से भी ज्यादा का समय लग रहा है.
ये भी पढ़ें- बच्चे को अचानक हो जाए बुखार-खांसी तो न भागें अस्पताल, घर में रखे फर्स्ट एड बॉक्स को कर लें अपडेट
आपको बता दें कि परिवार में एक को होने के बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों को तेजी से संक्रमित कर रही यह बीमारी वायरल फीवर या सीजनल फ्लू है. सर्दी बढ़ते ही एनसीआर ही नहीं बल्कि कई राज्यों में इस बीमारी के रोगियों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हुआ है.
नोएडा के धामा क्लीनिक में वरिष्ठ जनरल फिजिशियन डॉ. सुशील धामा बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से सामान्य से दोगुनी संख्या में वायरल के मरीज आ रहे हैं. यह वायरल फैमिली का ही कोई वायरस हो सकता है जो अत्यधिक संक्रामक है. इसमें मरीजों को अचानक 102-103 डिग्री फारेनहाइट या इससे ऊपर बुखार चढ़ता है. खांसी-जुकाम और गले, शरीर और सर में दर्द होता है. साथ ही यह एक दूसरे के संपर्क में आने, कपड़े इस्तेमाल करने, बीमार व्यक्ति के साथ एक ही कमरे में रहने की वजह से फैल रहा है.
आपको बता दें कि वायरल फीवर के साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ने भी एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसके भी लक्षण बुखार, गले में दर्द, नाक बहना, सांस लेने में परेशानी, पिछले 24 घंटे में कोविड के JN.1 वेरिएंट के 600 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वहीं इससे मौतें भी सामने आ रही हैं. सात महीने बाद गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हुई है. हालांकि इसके सबसे ज्यादा मामले अकेले केरल राज्य में देखे जा रहे हैं.
बचाव के लिए करें ये काम..
एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्र कहते हैं कि इन्फ्लूएंजा फ्लू हो या कोरोना वायरस इन सभी से बचाव का एक ही रास्ता है. ये सभी संक्रामक हैं और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं. इस समय वायरल फीवर के मरीज बहुत आ रहे हैं. इसलिए हमेशा सावधानी बरतें. अगर घर में किसी को वायरल फीवर हुआ है तो उससे दूरी बनाकर रखें. उसके पास जाएं तो मास्क पहनें, साबुन पानी से हाथों को बार-बार धोते रहें. बाहर निकलें तो भी मास्क पहनें. खान-पान का भी ध्यान रखें. पानी ज्यादा पीएं. सर्दी का मौसम है इसलिए ठंड से बचें लेकिन घर में थोड़ा वेंटिलेशन भी रखें.
ये भी पढ़ें-PHOTOS: भरी ठंड में आ जाएगी गर्मी, नहीं खर्च होगी फूटी कौड़ी, बेड पर बैठे-बैठे कर लें ये 3 उपाय
.
Tags: Corona Virus, Health News, Influenza, Lifestyle, Trending news, Viral Fever
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 07:08 IST