Rajasthan
डिजाइनर कलेक्शन पर भारी छूट, लोगों ने भर लीं शॉपिंग की थैलियां – हिंदी

जयपुर में खादी का धमाका: डिजाइनर कलेक्शन पर भारी छूट, लोगों की उमड़ी भीड़
Winter Khadi Shopping: जयपुर के खादी मेले में इस बार फैशन, डिजाइन और क्वालिटी का शानदार संगम देखने को मिल रहा है. 50% तक की बड़ी छूट ने खरीददारों की भीड़ को मेले में खींच लिया है. खादी के जैकेट, कुर्ते, साड़ियां, दुपट्टे और ट्रेंडी डिजाइनर कलेक्शन की भारी खरीदारी हुई. कुछ ही घंटों में करोड़ों की सेल हो गई और स्टॉल्स के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं. खादी के प्रति बढ़ता आकर्षण इस बात का प्रमाण है कि यह अब आधुनिक फैशन की पहली पसंद बन चुका है.
homevideos
जयपुर में खादी का धमाका: डिजाइनर कलेक्शन पर भारी छूट, लोगों की उमड़ी भीड़




