इस दंगल को देखने नहीं सुनने के लिए इकट्ठा होते हैं लोग, जानें क्या है खास

रिपोर्ट- पुष्पेन्द्र मीना
दौसा: हरि कीर्तन दंगल एक ग्रामीण क्षेत्र में मनोरंजन का तथा धार्मिक कथाओं का सुनने और सुनाने का मध्यम है. कीर्तन एक भक्तिपूर्ण अभ्यास है जो मन को ऊपर उठाने, दिल को खोलने और आंतरिक शांति लाने में मदद करता है. यह एक प्रकार का सामूहिक जप या संगीतमय वार्तालाप है. कीर्तन, भारतीय भक्ति आंदोलनों में एक भक्ति धार्मिक अभ्यास के रूप में विकसित हुआ.
कैसे देते हैं प्रस्तुतिहरि कीर्तन दंगल की गायक पार्टी एक ऊंचे स्थान पर बैठती है जहां से हरि कीर्तन सुनने वाले सभी लोग आसानी से दिखाई दे सकें. उसके बाद गायक पार्टी का जो मुखिया होता है वह सबसे पहले भजन या धार्मिक कथा गाने की शुरुआत करता है. इसके बाद अन्य लोग भी उसको दोहराना शुरू करते हैं और सभी गायक पार्टी के सदस्य अपनी पूरी ताकत के साथ अपनी प्रस्तुति पेश करते हैं. यह लोगों के बीच में भी पहुंचकर अपनी प्रस्तुति करते नजर आते हैं.
हरि कीर्तन कैसे गाते हैंदंगल की पार्टी के विजेंद्र मीणा सीमला ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि हरि कीर्तन गायक पार्टी में 15 से 20 लोग होते हैं जो एक साथ में एक ही भजन या गाने को कहते हैं. उन्होंने बताया कि वह लोग अपनी तेज आवाज में यह गायन करते हैं जिससे दूर बैठे लोग भी आराम से सुन सकते हैं. इसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित भी होते हैं. गायक पार्टी के कुछ सदस्य नृत्य भी करते नजर आते हैं. नृत्य कर वह लोगों को अपनी कथा को अपनी भाषा में समझाने का प्रयास भी करते हैं.
पौराणिक कथाओं पर आधारित होता है हरि कीर्तन दंगलगायक पार्टी के विजेंद्र मीणा लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताते हैं कि हरि कीर्तन दंगल पौराणिक कथाओं पर आधारित होता है. यह कथाओं का श्रवण ग्रामीण क्षेत्र में सामूहिक रूप से किए गए आयोजन में प्रस्तुत करते हैं.
गुरु देता है शिक्षागायक पार्टी के विजेंद्र मीना लोकल 18 से बताते हैं कि गायक पार्टी का एक गुरु होता है जो कथाओं की रचना करता है. इसके बाद फिल्मी गानों के तर्ज पर अपनी अपनी भाषा के अंदाज में कथाओं को सुनाया जाता है.
सामाजिक परिवेश की भी कथा सुनाने लगे हैंगायक पार्टी के सदस्यों ने बताया कि धार्मिक कथाओं के साथ-साथ सामाजिक परिवेश की भी कथाएं सुनाई जाती हैं. इसके माध्यम से नवयुवक लड़कों को संदेश भी दिया जाता है कि किसी प्रकार का कोई अपराध या नशा न करें. इस दंगल को महिला, पुरुष और नवयुवक भी खूब सुनते हैं और सबको यह पसंद भी आता है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 20:33 IST